भोपाल: जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित द्वितीय राज्य स्तरीय 24 अगस्त शनिवार से टी टी नगर स्टेडियम के मल्टीपरपज हाल में प्रारंभ हो रही है ।सचिव एस साबिर अली ने बताया की इस राज्य स्तरीय स्पर्धा में प्रदेश के लगभग 20 ज़िलों के 480 खिलाड़ियों की एंट्री प्राप्त हुई है ।इन खिलाड़ियों के बीच तीन दिन की स्पर्धा में 608 मैच आठ टेबलों पर खेले जाएँगे ।खेल ओर युवा कल्याण विभाग के सहयोग एवं म.प्र.टेबल टेनिस एसोसिएशन के मार्गदर्शनमें इस तीन दिवसीय स्पर्धा का समापन सोमवार दोपहर में किया जाएगा.