35.7 C
New Delhi
Sunday, May 19, 2024

सुभाष की सटीक गेंदबाजी, फारेस्ट-11 क्वार्टर फाइनल में

  • 29वां अाईईएस-डिजिअाना इंटर प्रेस िककेट टूर्नामेंट 2024

भाेपाल। सुभाष सिंह की सटीक गेंदबाजी अाैर रजत की शानदार बल्लेबाजी की मदद से पत्रिका ने 29वंे अाईईएस िडजिअाना इंटर प्रेस िक्रकेट टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की है। िदन के दूसरे मैच मंे फारेस्ट इलेवन ने बीयू काे छह विकेट से हराकर कारपाेरेट ग्रुप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर िलया है।

अाेल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियाेगिता मेें रविवार काे पहले मैच में नवदुनिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 125 रन बनाए। इसमें कप्तान हेमंत जाेशी ने 37 रनाें की पारी खेली। सत्येश श्रीवास्तव ने 15 रन बनाए। सुभाष सिंह ने चार िवकेट झटके। सत्येंद्र सिंह काे तीन अाैर पीसी रजक काे दाे विकेट िमले। जवाब में पत्रिका ने जरूरी रन चार िवकेट पर बना िलए। इसमें रजत ने 63 रन बनाए। अभिषेक श्रीवास्तव ने 28 अाैर सत्येंद्र सिंह ने 20 रन बनाए। सत्येश श्रीवास्तव ने तीन विकेट िलए। ललित कटारिया काे एक विकेट िमला। सुभाष सिंह मानसराेवर प्लेयर अाॅफ द मैच अाैर रजत अारएनटीयू वेल्यएबल प्लेयर चुने गए। दाेनाें पूर्व अाईबी चीफ यशाेवर्धन अाजाद ने पुरस्कृत िकया।

दिन के दूसरे मैच में फारेस्ट ने बीयू काे छह विकेट से हराया। बीयू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 60 रन बनाए। उसकी अाेर से धाीरेंद्र जाट ने 16 रन बनाए। सुनील ने तीन विकेट िलए। राहुल ठाकुर अाैर अमित राजाेरिया काे 2-2 िवकेट िमले। जवाब में फारेस्ट ने जरूरी रन चार विकेट पर बना लिए। जुबैर खान ने 28 रन बनाए। हरभान सिंह अाैर अंकित कुलकर्णी काे 1-1 िवकेट िमले। सुनील प्लेयर अाॅफ द मैच चुने गए।

अाज के मैच
एनएसटी बनाम जनसंपर्क सुबह 9.30 बजे
महाबली11 बनाम हमीदिया 11 दाेपहर 12.30 बजे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles