33.4 C
New Delhi
Wednesday, May 14, 2025

Sunil Chhetri के दोस्त विराट कोहली ने भी बताया रिटायरमेंट प्लान

नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री के संन्यास के ऐलान के बीच ही स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने अपने संन्यास का प्लान बता दिया है। विराट ने आरसीबी के रॉयल गाला डिनर में अपने दिल की बात कही। उन्होंने बताया कि वह जब क्रिकेट को अलविदा कहेंगे तो काफी समय तक किसी को नजर नहीं आएंगे। विराट कोहली और सुनील छेत्री लंबे समय करीबी दोस्त हैं।

विराट कोहली ने आरसीबी के रॉयल गाला डिनर में पहुंचे थे। वह स्टेज पर टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ मौजूद थे। इसी दौरान कोहली से सवाल किया गया कि सालों बाद भी उनके अंदर इतनी भूख कैसे है। कोहली ने जवाब देते हुए कहा, ‘यह बहुत सीधी सी बात है। खिलाड़ी के तौर पर हम जानते हैं कि हमारा करियर की एक आखिरी तारीख है। मैं उलटा काम कर रहा हूं। मैं नहीं चाहता कि जब मेरा करियर खत्म हो तो मैं यह सोचूं कि उस दिन मैं कर लेता। मैं जानता हूं कि हमेशा नहीं खेल सकता। तो मेरी कोशिश यही है कि कुछ अधूर न रह जाए।’

कोहली ने इसके बाद अपना रिटायरमेंट प्लान भी शेयर किया। उन्होंने कहा, ‘एक बार जब मैं संन्यास ले लूंगा तो बस ले लूंगा। फिर आप मुझे कुछ समय तक नहीं देखेंगे। इसलिए जब तक मैं खेल रहा हूं तब अपना सबकुछ देना चाहता हूं।’ विराट कोहली के रिटायरमेंट को लेकर लगातार सवाल किए जा रहे हैं। कई आलोचक यह कह चुके हैं कि कोहली को टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह देना चाहिए। अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप उनका आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है। विराट कोहली और सुनील छेत्री के बीच गहरी दोस्ती है। सोशल मीडिया पर अकसर ही दोनों एक-दूसरे को लेकर पोस्ट करते रहते हैं। सुनील छेत्री ने गुरुवार की सुबह वीडियो शेयर करके अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles