नई दिल्ली: भारत के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर को बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाना जाता है। वह सख्त शब्दों में खिलाड़ियों को हिदायत देते हैं और कई बार अपनी नाराजगी भी इस तरह बयान करते हैं कि विवाद खड़ा हो जाता है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के समय ऋषभ पंत के लिए ऐसा ही बयान दिया था जो कि काफी वायरल हुआ। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंवे पंत के शॉट के लिए स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड शब्दों का प्रयोग किया। आईपीएल में एक बार फिर उन्हें अपने इन शब्दों का इ्स्तेमाल किया और इस बार पंत की टीम के मैच के दौरान यह हुआ।
लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टीम ने दो मैच खेले हैं लेकिन उन्हें एक में ही जीत हासिल हुई है। हालांकि तीनों मैचों में टीम की बल्लेबाजी काफी अग्रेसिव है। ऐसा कहा जा रहा है कि इसकी वजह टीम की कमजोर गेंदबाजी है।
सुनील गावस्कर को याद आया अपना पुराना बयान
लखनऊ औऱ पंजाब के मैच के दौरान सुनील गावस्कर से भी यही सवाल किया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गावस्कर ने कहा, ‘काश आपने मुझसे ये सवाल कुछ समय पहले पूछा होता क्योंकि मैंने ऋषभ पंत के साथ थोड़ा समय बिताया है, और मैं उनसे ज़रूर पूछता कि क्या यही वजह है कि आप लोग इस तरह से खेल रहे हैं। शायद उन्होंने जवाब दिया होता, बेवकूफ़, बेवकूफ़, बेवकूफ़ सवाल।”
गावस्कर ने बल्लेबाजी को बताया अग्रेसिव
गावस्कर यह कहकर यह कहकर हंसने लगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि जब आप निकोलस पूरन और मिचेल मार्श को देखते हैं, तो वह स्वाभाविक रूप से आक्रामक खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है कि वे इसी तरह खेलते हैं और यह देखना बहुत रोमांचक है। और फिर ऋषभ पंत भी निचले क्रम में आते हैं। इसलिए उनके पास वास्तव में बल्लेबाजी है, और वे स्पष्ट रूप से यह जानते हैं। देखिए, अगर उनके पास आपके तेज गेंदबाज नहीं हैं, तो आपको निश्चित रूप से बोर्ड पर अधिक रन बनाने की जरूरत है ताकि आपके अन्य गेंदबाजों को इतनी राहत मिल सके कि अगर उनका दिन अच्छा न रहे, तो वे खेल सकें।”