भोपाल
अखिल भारतीय सिविल सेवा तैराकी प्रतियोगिता वर्ष-2023-24 का आयोजन दिनांक 15 दिसंबर 2023 से 17 दिसंबर 2023 तक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्विमिंग काम्प्लेक्स तालकटोरा गार्डन नई दिल्ली में किया जा रहा है। मध्यप्रदेश सिविल सेवा तैराकी टीम के 20 सदस्यीय दल का नेतृत्व (कप्तान ) श्री सुरेश सिंह नायब तहसीलदार संडावता राजगढ़ करेंगे।