नई दिल्ली: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के एक्स पर वीडियो शेयर करने बाद चर्चा में आईं राजस्थान के प्रतापगढ़ की सुशीला मीणा का क्रिकेटर बनने का सपना सच हो सकता है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) ने उन्हें गोद ले लिया है। भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान की तरह एक्शन वाली सुशीला को अब रहने, खाने और क्रिकेट की ट्रेनिंग के लिए दिक्कत नहीं होगी।
सुशीला का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। इस वीडियो में वह राजस्थान के खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ को बोल्ड कर देती हैं। वीडियो देखकर पता चलता है कि सुशीला एक्शन ही नहीं बल्कि जहीर की तरह यॉर्कर भी करती हैं। उन्होंने राज्यवर्धन राठौड़ को राउंड द विकेट गेंद किया। खेल मंत्री ने बल्ला चलाया और बोल्ड हो गए। सुशीला ने ब्लॉक होल में गेंद की थी।
सचिन तेंदुलकर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था,”सुगम, सहज और देखने में प्यारा! सुशीला मीणा के बॉलिंग एक्शन में आपकी झलक दिखती है, जहीर खान। क्या आपको भी यह दिखाई देता है?” जहीर खान ने तेंदुलकर के वीडियो पर कहा था, “आप बिल्कुल सही कह रहे हैं। मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं। उनका एक्शन बहुत सहज और प्रभावशाली है। वह पहले से ही बहुत आशाजनक दिख रही हैं!”
तेंदुलकर और जहीर के बीच बातचीत के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। सुशीला मीणा चर्चा में आ गईं। राजस्थान की कक्षा 5 की छात्रा सुशीला ने खेल के प्रति अपनी स्वाभाविक प्रतिभा और जुनून का प्रदर्शन किया। वह गेंद फेंकने से पहले छलांग लगाती हैं, जो ज़हीर की गेंदबाजी शैली से काफी मिलती-जुलती है। यह वीडियो दिखाता है कि भारत के गांवों में भी अपार प्रतिभा है। वहां से भविष्य में देश को कई क्रिकेट सितारे मिल सकते हैं।