दोनों संगठनों ने की स्टेट टूर्नामेंट की तैयारी, कोर्ट ने इंदौर कलेक्टर को दिए अधिकार
भोपाल। भोपाल जिला तैराकी प्रतियोगिता 25 मई को राजीव गांधी स्वीमिंग पूल सलैया में अायोजित की जा जाएगी। यह प्रतियोगिता भोपाल जिला तैराकी संघ के तत्वावधान में होगी। इस प्रतियोगिता के आधार पर भोपाल जिला टीम का चयन होगा, जो मप्र राज्य तैराकी प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। सचिव सुधीर नेमा ने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी 24 मई से पहले अपनी इंट्री कोच आरडी झा, बृजभान धाकड़, राजीव सक्सेना और मनोज झा के पास जमा करा सकते हैं।
बता दें कि भोपाल में दो समानांतर तैराकी संगठन हैं। एक संगठन के अध्यक्ष लिलि अग्रवाल और सचिव रामकुमार खिलरानी हैं, जबकि दूसरे संगठन के अध्यक्ष सैयद साजिद अली और सचिव सुधीर नेमा है। लिलि-रामकुमार वाला संगठन जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता दो मई को प्रकाश तरण ताल में आयोजित कर चुका है। 25 मई को जो टूर्नामेंट होना है वह साजिद अली और सुधीर नेमा वाला संगठन आयोजित कर रहा है। जैसे जिला तैराकी में समानांतर संगठन है वैसे ही स्टेट लेवल पर भी समानांतर संगठन है। दोनों सगठनों ने स्टेट टूर्नामेंट की तिथि भी घोषित कर रखी है। वहां पर एक संगठन के अध्यक्ष पीयूष शर्मा और सचिव जय वर्मा है तथा दूसरे संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र गौर और सचिव राजेश चौबे हैं।
हाईकोर्ट द्वारा चयन समिति गठित
स्टेट टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए जबलपुर हाइकोर्ट ने कलेक्टर इंदौर को अधिकृत किया है। उनको अधिकार होंगे कि वे टूर्नामेंट कहां और कब करें। इसी के साथ कोर्ट ने आदेशित किया है कि दोनों संगठनों के दो-दो पदाधिकारी मप्र टीम की चयन समिति में होंगे, जो पुणे में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए टीम चुनेंगे। बता दें कि पीयूष शर्मा के अध्यक्ष वाला संगठन मप्र स्टेट तैराकी प्रतियोगिता 29 मई से इंदौर में आयोजित करने के लिए घोषणा कर चुका है। जबकि शैलेंद्र गौर वाला संगठन एक जून से भोपाल में यह टूर्नामेंट आयोजित करना चाहता है।