लखनऊ। सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में गुरुवार को परुपल्ली कश्यप को अंतिम आठ में पहुंचने के लिए जहां कड़ा संघर्ष करना पड़ा वहीं साइना नेहवाल आसानी से क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं। मेन ड्रा के दूसरे दिन कोई बड़ा उलटफेर देखने को नहीं मिला। महिला सिंगल में लन्दन ओलंपिक की चैंपियन ली जुरुई, चीन की हान यूई के अलावा भारत की रितुपर्णा दास, साई उत्तेजिता समेत सभी वरीय खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। वहीं पुरुष सिंगल में कश्यप के अलावा समीर वर्मा, साई प्रणीत, चीन के लू ग्वांगझू, इण्डोनेशिया के औरा वार्डोयो भी अंतिम आठ में जगह बना ली है।
बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में दूसरी वरीय साइना नेहवाल का मुकाबला क्वालीफाइंग दौर से गुजर कर मेन ड्रा में पहुंची स्थानीय खिलाड़ी अमोलिका सिंह से हुआ। अमोलिका ने पहले गेम में शुरुआत में ही 4-0 से बढ़त बना ली । पर साइना ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए झन्नाटेदार शाट्स और चतुराई भरे ड्रापों के सहारे मुकाबला 21-14,21-9 से जीत लिया। वहीं पी कश्यप व इण्डोनेशिया के फरमन अब्दुल के बीच कांटे का मैच हुआ। यह मुकाबला गुरुवार का सबसे उम्दा रहा। पहले गेम में फरमन अब्दुल ने कश्यप को खुलकर खेलने नहीं दिया। कश्यप उनके सामने टिक नहीं पाए। पर दूसरे गेम में कश्यप ने गजब का खेल दिखाया। इसमें पिछड़ने के बाद 18-18 की बराबरी की। फिर यह गेम 22-20 से अपने पक्ष में कर कश्यप ने खेल में वापसी की। तीसरा और निर्णायक गेम में कश्यप ने फरमन को एकतरफा मात दी। कश्यप ने यह शानदार मुकाबला 9-21,22-20, 21-8 से जीता।
तीसरे वरीय समीर वर्मा ने चीन के झाओ जनपंग का सफर खत्म किया। समीर ने कड़े मुकाबले में 22-20,21-17 से जीत दर्ज की। वहीं चौथे वरीय साई प्रणीत ने इण्डोनेशिया के हीरेन रस्टाविटो को आसानी से 21-12,21-10 से हरा दिया। महिलाओं में साई उत्तेजिता ने अपनी ही साथी रेशमा कार्तिक को 21-12,21-15 से हरा दिया। लंदन ओलंपिक (2012) की स्वर्ण पदक विजेता चीन के ली जुरुई ने भारत की श्रेयांशी परदेशी को 21-19,21-16 से हराया।
प्री-क्वार्टर के परिणाम :
महिला :
चीन की ली. जुरुई ने हराया भारत की श्रेयांशी को 21-19,21-16 से
चीन की हान यूई ने हराया भारत की तनिष्क ममिल्ला को 21-10,21-2109 से
इण्डोनेशिया की रुसेली हर्टावान ने हराया भारत की प्राशी जोशी को 21-16,21-18 से
भारत की रितुपर्णा ने हराया भारत की ही श्रुति मुन्डाडा को 21-11,21-15 से
चीन की झांग ईमन ने हराया भारत की रिया मुखर्जी को 21-12,21-8 से
भारत की साइना नेहवाल ने हराया भारत की ही अमोलिका सिंह को 21-14,21-9 से
इण्डोनेशिया की दिनार आयुस्टीने ने हराया भारत की सैली राने को 21-14,21-6 से
भारत की साई उत्तेजिता ने हराया भारत की ही रेशमा कार्तिक को 2112,21-15 से
पुरुष :
भारत के पी कश्यप ने हराया इण्डोनेशिया के फरमन अब्दुल को 9-21,22-20,21-8 से
थाईलैण्ड के सित्थीकाम ने हराया चेक गणराज्य के लुडिक को 21-7,21-8 से
भारत के साई प्रणीत ने हराया इण्डोनेशिया के हीरेन रस्टाविटो को 21-12.21-10 से
चीन के लू ग्वांगझू ने हराया भारत के शुभांकर डे को 21-9,21-19 से
चीन के झाउ जेकी ने हराया भात के हर्षील दानी को 21-14,22-20 से
इण्डोनेशिया के अंगा सपूत्रा ने हराया भारत के गुरुसाई दत्त को 21-1-,7-21,21-14 से
भारत के समीर वर्मा ने हराया चीन के झाओ जनपेंग को 22-20,21-17 से
इण्डोनेशिया के औरा वार्डोयो ने हराया भारत के मिथुन मंजूनाथ को 21-9,21-19 से