भोपाल। स्थानीय बाबे अली क्रिकेट स्टेडियम पर खेली जा रही तीसरी सैयद शकील मोहम्मद क्रिकेट प्रतियोगिता को सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी ने उड़ान अकादमी को फाइनल मुकाबले में 3 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में उड़ान अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 244 रनो का लक्ष्य रखा । अतुल ने 40 रन बनाए। ज़ीशान और सलमान ने 3/3 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए सेंट माइकल ने सलमान बैग के 61 एवं सलमान उद्दीन ने 70 रन बनाकर यह मैच 7 विकेट से जीत लिया।
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण बीडीसीए के उपाध्यक्ष जुनैद किदवई , सह सचिव जावेद हमीद द्वारा किया गया। इस मौके पर सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी के ओनर सैयद अवान शकील , सैयद अयान शकील उपस्थित रहे।
यह रहे सर्वश्रेष्ठ
- अपकमिंग प्लेयर – आयुष यादव
- अनुशासित टीम – पी पी सी ए, सीहोर
- बेस्ट फील्डर – बुगगा
- बेस्ट विकेट कीपर – प्रणव राय
- बेस्ट बॉलर – गजेंद्र गोस्वामी
- बेस्ट बैटर – प्रांजल पुरी
- मैन ऑफ द टूर्नामेंट – सलमान उद्दीन
- मैन ऑफ द मैच फाइनल सलमान उद्दीन।