नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 25वां मैच मेजबान अमेरिका और भारत के बीच बुधवार (12 जून) को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच पर पाकिस्तान की निगाहे होंगी। वह कतई नहीं चाहेगा कि यह मैच बारिश से प्रभावित हो। यह मैच जीतने वाली टीम सुपर-8 में पहुंच जाएगी। बारिश से मैच धुलने पर दोनों टीमें सुपर-8 में पहुंच जाएंगी। पाकिस्तान, कनाडा और आयरलैंड का सफर समाप्त हो जाएगा।
भारत और अमेरिका के बीच पहली बार टी20 मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें बेहतरीन फॉर्म में हैं। अमेरिका ने जहां पाकिस्तान और कनाडा को हराया तो वहीं भारत ने आयरलैंड और पाकिस्तान को हराया है। ग्रुप ए में भारत अंक तालिका में शीर्ष पर है। अमेरिका दूसरे नंबर पर है। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम की बात करें तो यहां रन बनाना काफी मुश्किल है। भारतीय टीम दोनों मैच यहीं खेली है। टूर्नामेंट में उसका इस वेन्यू पर आखिरी मैच होगा।
भारत-अमेरिका पिच रिपोर्ट
न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह इतनी स्थिर हो गई है कि टूर्नामेंट में पहले जो थकरनाक ऊपर-नीचे उछाल देखने को मिलता था, वह अब अतीत की बात हो गई है। हालांकि, यहां अभी भी रन बनाना काफी मुश्किल है। भारत-अमेरिका मैच के भी लो स्कोरिंग होने की उम्मीद है। इसका कारण धीमी आउटफील्ड भी है। यहां पर 125-130 स्कोर बहुत बढ़िया होगा।
भारत-अमेरिका मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम
न्यूयॉर्क के मौसम की बात करें तो पाकिस्तान कभी नहीं चाहेगा कि भारत-अमेरिका मैच बारिश से मैच धुले। पाकिस्तान की टीम यह बात जानकर खुश होगी कि न्यूयॉर्क में बुधवार को बारिश का कोई अनुमान नहीं है। उसे उम्मीद होगी कि हारने वाली टीम बुरी तरह हारे, ताकि उसका नेट रन रेट गिर जाए।