नई दिल्ली: भारतीय टीम ने बुधवार को अमेरिका को मात देकर सुपर-8 में अपनी जगह पक्की की। भारत की ओर से एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की गई जिसके कारण मेजबान टीम 20 ओवर में केवल 110 रन ही बना सकी। इस छोटे लक्ष्य को हासिल करने के लिए भी भारत को तीन विकेट खोने पड़े। अमेरकी गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की। हालांकि इस खिलाड़ी ने सूर्यकुमार यादव को जीवनदान दिया जिसके कारण टीम इंडिया की जीत की राह आसान हो गई।
सौरभ ने एक समय पर भारतीय खिलाड़ियों के दिल की धड़कन बढ़ा दी थी। उन्होंने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को आउट किया। कोहली खाता भी नहीं खोल सके थे। इसके बाद तीसरे ओवर में सौरभ ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। रोहित 6 गेंदों में तीन ही बना पाए थे। 10 रन के कुल स्कोर पर भारत ने दो विकेट खो दिए थे।
हालांकि यह खिलाड़ी अपने दोस्त सूर्यकुमार यादव को आउट नहीं कर सका जिन्होंने फिर टीम को जीत दिलाई। मैच के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने सौरभ से यही सवाल किया। उन्होंने कहा, ‘दोस्त तुम इंजीनियर भी हो, गेंदबाजी भी अच्छे करते हो लेकिन तुमने अपने दोस्त सूर्यकुमार यादव को आउट नहीं किया।’ सौरभ ने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें सूर्यकुमार यादव का कैच छोड़ना काफी भारी पड़ गया।
13वें ओवर की चौथी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने स्क्वायर लेग के ऊपर से गेंद को खेला, नेत्रवलकर शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ से भागे और कैच लेने की कोशिश की लेकिन यह कोशिश नाकाम रही। सूर्यकुमार ने अर्धशतक जमाकर टीम की जीत तय की। सिद्धू ने सौरभ की तारीफ करते हुए कहा, ‘तुम भले ही अमेरिका के नागरिक बन गए हो, तुम्हारा शरीर यहां है लेकिन तुम्हारी आत्मा इंडिया में ही है।’ इस बात पर सौरभ ने हामी भरी और कहा, ‘हां बिलकुल सही कह रहे हैं आप।’