41.6 C
New Delhi
Tuesday, May 20, 2025

डेब्यू टेस्ट की पहली गेंद पर चटकाकर विकेट, 135 साल में पहली बार हुआ ऐसा

नईदिल्ली
 दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेब्यू करने वाले कॉर्बिन बॉश ने अपनी पहली ही गेंद पर पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद को आउट कर इतिहास रच दिया है. उन्होंने उप-कप्तान सऊद शकील को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.

 दक्षिण अफ्रीका के लिए डेब्यू करने वाले कॉर्बिन बॉश गुरुवार को अपने टेस्ट करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले केवल पांचवें दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बन गए हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने सेंचुरियन में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में अपना टेस्ट डेब्यू किया. उन्हें सैम अयूब और कप्तान शान मसूद की पाकिस्तान की ओपनिंग साझेदारी को तोड़ने के लिए 15वें ओवर में उतारा गया था. मसूद अपने दृष्टिकोण में दृढ़ दिख रहे थे, बॉश की पहली टेस्ट डिलीवरी ने उनकी और दक्षिण अफ्रीका दोनों की इच्छा को हकीकत में बदल दिया. उन्होंने ड्रिंक्स ब्रेक के ठीक बाद गेंद को ऊपर की ओर पिच किया और मसूद को चौंका दिया.

कप्तान और उप-कप्तान दोनों को किया आउट

शान मसूद उस गेंद को समझ नहीं पाए और उन्होंने एक ढीला शॉट खेला जो गली में मार्को जेनसन के हाथों में चला गया. अपने टेस्ट करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने के साथ ही कॉर्बिन बॉश एक विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए, जिसमें बर्ट वोग्लर (इंग्लैंड के खिलाफ, जोहान्सबर्ग, 1906), डेन पीट (जिम्बाब्वे के खिलाफ, हरारे, 2014), हार्डस विल्जोएन (इंग्लैंड के खिलाफ, जोहान्सबर्ग, 2016) और त्शेपो मोरेकी (न्यूजीलैंड के खिलाफ, माउंट माउंगानुई, 2024) शामिल हैं.

2024 में 3 गेंदबाजों ने किया यह कमाल

गेंदबाजों द्वारा करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने के 25 उदाहरणों में से तीन 2024 में हुए हैं, जो एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक है. बॉश से पहले, जनवरी में एडिलेड ओवल में वेस्टइंडीज के युवा गेंदबाज शमर जोसेफ ने अपनी पहली ही गेंद पर स्टीवन स्मिथ का विकेट लिया था. फरवरी में माउंट माउंगानुई में दक्षिण अफ्रीका के शेपो मोरेकी ने न्यूजीलैंड के डेवॉन कॉनवे को आउट किया था.

पाकिस्तान के बल्लेबाज ढेर

बॉश ने दिन का अपना दूसरा विकेट पाकिस्तान के उप-कप्तान सऊद शकील को आउट कर किया. मसूद के डिप्टी ने क्रीज पर आते ही रन बनाने के लिए उतावले दिखे. तेजी से रन बनाने की चाहत में उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया. उन्होंने अपने शॉट के लिए सही एंगल खोजने के लिए अपने स्टंप पर हाथ फेरा, लेकिन जगह खत्म हो गई. सतह से उछलने के बाद गेंद ने ऊंचाई हासिल कर ली, जिससे शकील के पास जगह नहीं बची. गेंद उनके दस्ताने से टकराकर विकेटकीपर काइल वेरिन के पास चली गई.
कार्बिन बॉश ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
कॉर्बिन बॉश साउथ अफ्रीका की ओर से डेब्यू टेस्ट में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले ओवरऑल पांचवें गेंदबाज बने. इससे पहले बर्ट वोलगर ने साल 1906 में जबकि डेन पीट ने 2014 में यह कारनामा किया था. हार्डूस विलहॉन ने 2016 में वहीं शेपो मोरेकी ने 2024 में अपने टेस्ट डेब्यू में पहली ही गेंद पर विकेट लेकर इतिहास कायम किया था. साउथ अफ्रीका की टीम 1889 से टेस्ट क्रिकेट खेल रही है. 135 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब साउथ अफ्रीका के किसी गेंदबाज ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में डेब्यू पर पहली गेंद पर विकेट लिया हो.

पाकिस्तान की पहली पारी 211 रन पर ढे
पाकिस्तान ने पहली पारी में 211 रन बनाए. उसकी ओर से कामराम गुलाम ने सबसे ज्यादा 54 रन की पारी खेली जबकि आमिर जमाल 28 रन बनाकर दूसरे बड़े स्कोरर रहे. साउथ अफ्रीका की ओर से डेन पीटरसन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए जबकि बॉश के खाते में 4 विकेट आया. पाकिस्तान के पहली पारी 211 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर 3 विकेट पर 82 रन बनाए. एडेन मार्करम 47 रन पर नाबाद हैं. दूसरे छोर से कप्तान बावुमा साथ निभा रहे हैं.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles