भोपाल। एमपीसीए ने सीनियर वूमेंस टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए 25 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की। यह खिलाड़ी मुंबई, बड़ौदा और सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की संभावित टीमों से इंदौर में 16 दसंबर से अभ्यास एवं चयन मैच खेलेंगी। इन 25 संभावित खिलाड़ियों में अंकुर क्रिकेट अकादमी भोपाल की तमन्ना निगम तेज गेंदबाज एवं मध्यम क्रम की बल्लेबाज, निकिता सिंह तेज गेंदबाज एवं मध्यम क्रम के बल्लेबाज और दीपिका शाक्य विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल की गई हैं। तमन्ना निगम अंडर-16 एवं निकिता सिंह अंडर-19 इंडिया कैम्प कर चुकी हैं। खिलाड़ियों के चयन पर अंकुर क्रिकेट अकादमी के मुख्य कोच ज्योति प्रकाश त्यागी, सहायक कोच प्रदीप याज्ञनिक, दीपक देशमुख एवं सलमान खान ने प्रसन्नता व्यक्त की है।