13.1 C
New Delhi
Sunday, February 2, 2025

टेस्ट सीरीज : द. अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित

राहुल टेस्ट टीम से बाहर, राेहित को बतौर ओपनर मौका मिलेगा
शुभमन गिल को भी भारतीय टीम में जगह मिली
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए गुरुवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित की गई। विंडीज में दो मैच की सीरीज में एक भी अर्धशतक नहीं लगाने वाले ओपनर लोकेश राहुल को बाहर कर दिया गया। उनकी जगह 20 साल के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को जगह मिली है। पहला टेस्ट 2 अक्टूबर से विशाखापट्‌टनम में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 सितंबर से होने वाले तीन दिवसीय बोर्ड प्रेसीडेंट के मैच के लिए रोहित को कप्तान बनाया गया है। दक्षिण अफ्रीका इस दौरे पर तीन टी20 मैच भी खेलेगी।
टीम चुने जाने के बाद मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा कि हम रोहित को बतौर आेपनर टेस्ट में मौका देना चाहते हैं। पिछले एक दशक से वे लिमिटेड ओवर में ओपनिंग कर रहे हैं। ऐसे में वे रेड बॉल से टॉप आॅर्डर में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो इससे अच्छी बात नहीं हो सकती है। रोहित ने 27 टेस्ट खेले हैं लेकिन अब तक कभी भी ओपनिंग नहीं की है। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और एडम गिलक्रिस्ट रोहित को बतौर ओपनर टेस्ट में मौका देने के पक्ष में हैं। ऐसे में सभी को उम्मीद है कि रोहित को पहले टेस्ट में बतौर ओपनर मौका दिया जा सकता है। वनडे और टी20 में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद रोहित अब टेस्ट में बतौर आेपनर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। राहुल विंडीज के खिलाफ दो मैचों में सिर्फ 101 रन बना सके थे। उमेश यादव भी टेस्ट टीम से बाहर हो गए हैं। वहीं गिल ने विंडीज ए के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था।
कोटला स्टेडियम अब अरुण जेटली के नाम से जाना जाएगा
गुरुवार को एक कार्यक्रम में फिराेजशाह कोटला स्टेडियम का नाम पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अरुण जेटली के नाम पर रखा गया। इस दौरान राहुल सहित पूरी भारतीय टीम यहां उपस्थित थी।
रोहित ने वनडे में बतौर ओपनर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआत की थी
रोहित वनडे में बतौर ओपनर पहली बार 2011 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उतरे थे। हालांकि रोहित 23 रन बना सके थे। बतौर ओपनर रोहित 132 पारियों में 6719 रन बना चुके हैं। उन्होंने 25 शतक और 30 अर्धशतक लगाए। वहीं टी20 में ओपनिंग करते हुए रोहित 64 पारियों में 2022 रन बना चुके हैं। कोई अन्य भारतीय 2 हजार रन का आंकड़ा नहीं छू सका है। 4 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं।
टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिषभ पंत, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और शुभमन गिल।
सीरीज का कार्यक्रम: पहला टेस्ट 2 से
: पहला टेस्ट: 2 से 6 अक्टूबर, विशाखापट्‌टनम
: दूसरा टेस्ट: 10 से 14 अक्टूबर, पुणे
: तीसरा टेस्ट: 19 से 23 अक्टूबर, रांची

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles