भोपाल: 13वां अरविंद चतुर्वेदी क्रिकेट टूर्नामेंट 2 अप्रैल से ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट तीन ग्रुप में खेला जाएगा। इसमें इंटर अकादमी के मुकाबले वनडे फार्मेट में होंगे। जबकि कार्पोरेट और डिपार्टमेंट ग्रुप के मैच टी-20 फार्मेट में होंगे। यह जानकारी आयोजन अध्यक्ष अभय कुमार चतुर्वेदी ने एक प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट की तैयारी शुरू कर दी गई है। टूर्नामेंट भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट में प्रतिदिन के मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी को पुरस्कृत किया जाएगा। मैच कलर ड्रेस में खेला जाएगा।