12.1 C
New Delhi
Sunday, February 2, 2025

कप्तान ने टॉस से पहले कर दी गलती, मैच हुआ रद्द, बोर्ड ने लगाया 4 मैचों का बैन

नई दिल्ली: क्रिकेट मैदान पर एक अजीब ही घटना देखने को मिली जब किसी कप्तान के टॉस में सही समय पर नहीं पहुंचने की वजह से पूरे मुकाबले को ही रद्द कर दिया गया। दरअसल ऐसा वेस्टइंडीज में देखने को मिला जिसमें उनके घरेलू वनडे टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पहुंचने वाली जमैका स्कॉर्पियन्स टीम के कप्तान जॉन कैम्पबेल टॉस में समय पर नहीं पहुंचे और इस वजह से मैच को ही रेफरी ने रद्द करने का फैसला कर लिया। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने जॉन कैम्पबेल की इस हरकत को अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें चार मैचों के लिए बैन कर दिया है। अपनी इस गलती का एहसास होने पर कैम्पबेल ने बाद में माफी भी मांगी है।

मैच अधिकारियों का विरोध करना था

जॉन कैम्पबेल ने टॉस के लिए समय पर नहीं पहुंचने की वजह को लेकर बाद में सभी से माफी मांगी और कहा कि मैं फाइनल मैच में किसी भी तरह की रुकावट को लेकर आप सभी से अपनी तरफ से माफी मांगता हूं। मैं इस बात को स्वीकार करता हूं कि मेरे एक्शन को मैच अधिकारियों के फैसले के विरोध के रूप में देखा जा सकता है। हालांकि मेरा ये इरादा बिल्कुल भी नहीं था कि मेरे इस कदम को उनके अधिकारों को कमतर आंकने या फिर इस खेल को बदनाम करने की तरफ देखा जाए। मैं इस खेल का सम्मान और अधिकारों के फैसलों के महत्व को पूरी तरह से समझता हूं और आगे भी जारी रखूंगा। बता दें कि इस मुकाबले में बारिश होने की वजह से अंपायर्स ने इसे 20-20 ओवर्स का कराने का फैसला किया था, जिससे दोनों टीमों के कप्तान खुश नहीं थे और दोनों ही नहीं आए थे, जिसके बाद कैम्पबेल ने अपनी गलती को स्वीकार किया। इस वजह से 2024-25 के लिए कोई भी विजेता या उपविजेता नहीं बना है।

कैम्पबेल अब तक खेल चुके 28 मैच

वेस्टइंडीज के लिए जॉन कैम्पबेल अब तक 28 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। इसमें 20 टेस्ट, 6 वनडे और 2 टी20 शामिल हैं। कैम्पबेल ने टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए 26.11 के औसत से 888 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से तीन अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली। वहीं वनडे में 49.60 के औसत से उन्होंने 248 रन बनाए है, जिसमें एक शतकीय पारी भी शामिल है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles