40.6 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

धाकड़ बल्लेबाज ने मेजर लीग क्रिकेट में खेलने का किया फैसला, टी20 क्रिकेट में बना चुके 12000 से ज्यादा रन

नई दिल्ली : विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में अनसोल्ड रहे थे। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग का रुख किया, जहां वह कराची किंग्स के कप्तान बने और उनकी कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अब उन्होंने मेजर लीग क्रिकेट में भी खेलने का फैसला किया है। उन्होंने MLC के तीसरे सीजन के लिए सिएटल ऑर्कास की टीम के साथ अनुबंध किया है।

डेविड वॉर्नर की गिनती दुनिया के धाकड़ बल्लेबाजों में होती है। उन्होंने अभी तक कुल 401 टी20 खेले हैं और 140.27 की स्ट्राइक रेट से 12,956 रन बनाए हैं। पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद से वह दुनिया भर की लीग्स में खेल रहे हैं और उनके पास अपार अनुभव मौजूद है।

सिएटल ऑर्कास की टीम ने मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया था, तब टीम ने प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान को बरकरार रखते हुए फाइनल में एंट्री मारी थी। लेकिन फाइनल में एमआई न्यूयॉर्क से हार मिली थी। इसके बाद दूसरे सीजन टीम पहले वाला प्रदर्शन नहीं दोहरा सकी और 7 मैचों में से सिर्फ एक ही जीत पाई। इसी वजह से वह प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रही थी। MLC 2025 से पहले ही डेविड वॉर्नर के जुड़ने से उनकी टीम को फायदा मिलेगा।

डेविड वॉर्नर ने बिग बैश लीग में भी अपनी एक अलग छाप छोड़ी है, जहां उन्होंने सिडनी थंडर की कप्तानी और उन्हें फाइनल में पहुंचाकर ही दम लिया, तब उन्होंने 12 पारियों में 405 रन बनाए थे। उन्होंने कई अहम मैचों में टीम को जीत दिलाई। इसके अलावा वह इस साल फरवरी में ILT20 में खिताब जीतने वाली दुबई कैपिटल्स टीम का भी हिस्सा थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles