29.8 C
New Delhi
Monday, May 5, 2025

इन 3 टीमों का महिला वर्ल्ड कप 2025 में पहुंचने का टूट गया सपना, प्वाइंट्स टेबल के टॉप-2 में नहीं पहुंच पाएंगी

नई दिल्ली : महिला वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन भारत में होना है। इसमें दो टीमें आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर के जरिए शामिल होंगी। जहां पाकिस्तान, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज, आयरलैंड और थाईलैंड की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें से प्वाइंट्स टेबल के टॉप-2 में रहने वाली टीमें महिला वर्ल्ड कप में पहुंच जाएंगी। प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रहते हुए पाकिस्तान ने तो क्वालीफाई कर लिया। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीमें अभी भी क्वालीफाई करने की रेस में शामिल हैं। दूसरी तरफ स्कॉटलैंड, आयरलैंड और थाईलैंड की टीमों का महिला वर्ल्ड कप 2025 में पहुंचने का सपना टूट गया है, क्योंकि ये टीमें अब प्वाइंट्स टेबल के टॉप-2 में नहीं पहुंच पाएंगी।

आयरलैंड महिला टीम ने स्कॉटलैंड महिला टीम को क्रिकेट वर्ल्ड कप के क्वालीफयर के आखिरी मैच में एक विकेट से हरा दिया। इस मैच में स्कॉटलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 268 रन बनाए। टीम के लिए कैथरीन ब्राइस ने बेहतरीन शतक लगाया और 131 रनों की पारी खेली। वह अंत तक आउट नहीं हुईं। उनके अलावा कैथराइन फ्रैसर ने 33 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही स्कॉटलैंड की टीम बड़े स्कोर तक पहुंच पाई। जब स्कॉटलैंड ने 250 से ज्यादा रन बना लिए थे, तब उसकी जीत निश्चित लग रही थी और उसका महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में पहुंचने का ख्वाब भी मुकम्मल होता दिखा रहा था। लेकिन आयरलैंड की तरफ से बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया और कैथरीन ब्राइस के अरसानों पर पानी फेर दिया।

आयरलैंड के लिए साराह फोर्ब्स और गैबी लुइस की जोड़ी ने 109 रनों की साझेदारी की। साराह ने 53 रन और गैबी ने 61 रनों की पारी खेली। इन प्लेयर्स ने ही आयरलैंड के जीत की नींव रख दी थी। इसके बाद लौरा डेलानी ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। उन्होंने 57 रन बनाए। ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने 33 रनों का योगदान दिया। आयरलैंड को आखिरी ओवर में एक विकेट से जीत मिली।

मैच हारने के साथ ही स्कॉटलैंड की टीम का महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में पहुंचने का सपना टूट गया। वह आईसीसी महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 की प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रही। वहीं जीतने के बाद भी आयरलैंड की टीम भी प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर रही। उसके कुल चार अंक थे। थाईलैंड की टीम प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर मौजूद है और उसका सिर्फ एक ही मैच बचा हुआ है, जो उसे 19 अप्रैल को वेस्टइंडीज महिला टीम के खिलाफ खेलना है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles