नई दिल्ली: एस्टोनिया के 32 साल के बल्लेबाज साहिल चौहान ने अपनी पारी से पूरी दुनिया को चौंकाते हुए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का कमाल कर दिया। साहिल ने ये कमाल सिर्फ 27 गेंदों पर ही कर दिया और उन्होंने नामीबिया के जान निकोल लोफ्टी-ईटन को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने इसी साल फरवरी में 33 गेंदों पर टी20आई में शतक लगाया था। साहिल ने ये कमाल साइप्रस के खिलाफ किया और जान निकोल का टी20आई में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड सिर्फ 3 महीने के बाद ही टूट गया।
इस वक्त एस्टोनिया और साइप्रस के बीच टी20आई सीरीज खेली जा रही है और इस सीरीज के दूसरे मैच में साहिल ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 27 गेंदों पर ही सेंचुरी लगा दी। उन्होंने इस मैच में अपना अर्धशतक सिर्फ 14 गेंदों पर पूरा किया था और फिर शतक पूरा करने के लिए सिर्फ 13 गेंदों का सहारा लिया। एस्टोनिया को इस मैच में जीत के लिए 192 रन का टारगेट मिला था और इस टीम ने 9 रन पर अपने पहले 2 विकेट गंवा दिए और फिर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए साहिल ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर अपना खाता खोला और अपने इरादे जाहिर कर दिए।
साइप्रास के खिलाफ साहिल चौहान ने 41 गेंदों पर 144 रन की पारी खेल और इस दौरान 18 छक्के लगाए साथ ही 6 चौके भी जड़े। साहिल ने ना सिर्फ सबसे कम गेंदों पर शतक लगाया बल्कि एक टी20 इंटरनेशनल पारी में सबसे ज्यादा 18 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम पर दर्ज हो गया। इस सीरीज के पहले मैच में साहिल खाता भी नहीं खोल पाए थे, लेकिन दूसरे ही मैच में उन्होंने गदर काट दिया और दो वर्ल्ड रिकॉर्ड एक साथ अपने नाम कर लिए। उनकी इस बल्लेबाजी के दम पर एस्टोनिया ने 13 ओवर में 4 विकेट पर 194 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया। साहिल चौहान ने अपने टी20आई क्रिकेट करियर के चौथे मैच में भी ये पारी खेली और अपनी टीम के लिए टी20आई में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए।
कौन हैं साहिल चौहान
साहिल चौहान एक्टोनिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज हैं जो दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं साथ ही साथ वो मध्यम गति के गेंदबाज भी हैं। साहिल बेहद आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और साइप्रस के खिलाफ अपनी पारी से उन्होंने ये साबित भी कर दिया।
टी20आई में सबसे तेज शतक लगाने वाले 5 टॉप बल्लेबाज
साहिल चौहान – 27 गेंद
जान निकोल लोफ्टी-ईटन – 33 गेंद
कुशल मल्ला – 34 गेंद
डेविड मिलर – 35 गेंद
रोहित शर्मा- 35 गेंद