तिरुवनंतपुरम। टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का आखिरी और पांचवां मुकाबला एक नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेलेगी। इस मैच के लिए दोनों टीमें मंगलवार को यहां पहुंचीं। दोनों टीमों का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली यहां की मेहमाननवाजी और इस प्रदेश की खूबसूरती देखकर बहुत खुश हैं। उन्होंने एक स्पेशल नोट में इसका जिक्र किया। कोहली ने लिखा, ‘यह प्रदेश ऊर्जा से भरा और सेफ है। यहां सबको आना चाहिए।’
पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारत 2 – 1 से आगे है जबकि एक मैच टाई हो गया था। आखिरी और निर्णायक मैच कल तिरुवनंतपुरम में खेला जायेगा। भारत ने आखरी मुकाबला 224 रन से जीता था। जिसमे रोहित और रायडू के बीच प्रभावशाली पारी देखने को मिली थी। रोहित-रायडू के तूफान से 377 रन तक पहुंचा भारत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 377 रन बनाए और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 378 रनों का लक्ष्य दिया. भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में रोहित शर्मा और अंबति रायडू का अहम योगदान रहा. रोहित ने 137 गेंदों में 20 चौके और चार छक्कों की मदद से 162 रनों की पारी खेली. वहीं रायडू ने 81 गेंदों में आठ चौके और चार छक्के लगाते हुए 100 रन बनाए.