भोपाल। पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में पांच दिवसीय स्टेट लेवल स्पोट्र्स मीट ‘मुकाबलाÓ का समापन सोमवार को हुआ। मीट में राज्य के अनेक कॉलेजों के खिलाडियों ने भाग लिया। इसमें आउटडोर और इंटरगेम की प्रतियोगिताएं हुईं। मुख्य अतिथि मप्र काउंसिल ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी, भोपाल के डायरेक्टर जनरल डॉ. नवीन चंद्रा, जिला खेल अधिकारी जोंस चाको, मध्यान्चल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के प्रो. चान्सलर डॉ. अजीत सिंह पटेल उपस्थित रहे।