भोपाल। राजधानी के गौरेगांव स्थित म.प्र. राज्य शूटिंग अकादमी में आयोजित दो दिवसीय 7वीं राज्य शाॅटगन शूटिंग प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। प्रतियोगिता में शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने सर्वाधिक पांच स्वर्ण पदक जीते। इसके अलावा अकादमी के खिलाड़ियों ने एक रजत और एक कांस्य पदक भी अर्जित किया। प्रतियोगिता के अंतर्गत महिला एंव पुरूष वर्ग के कुल 12 इवेन्ट में 6 स्वर्ण तथा 3-3 रजत और कांस्य पदक दाव पर थे जिसके लिए विभिन्न जिलों और क्लब के शाॅटगन खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ।
प्रतियोगिता के तहत आज पुरूष वर्ग स्कीट इवेन्ट में शूटिंग अकादमी के खिलाड़ी रितुराज और महिला वर्ग स्कीट इवेन्ट में अकादमी की खिलाड़ी पार्वती ने एक-एक स्वर्ण पदक अर्जित किया।
गौरतलब है कि दो दिवसीय इस प्रतियोगिता के पहले दिन बालक वर्ग के टेªेप जूनियर इवेन्ट में अकादमी के खिलाड़ी अनवर हसन खान ने स्वर्ण, विकास रैकवार ने रजत और गुबू शंकर ने कांस्य पदक जीता। इसी तरह पुरूष वर्ग के टेªप इवेन्ट में अकादमी के खिलाड़ी संजय सिंह राठौड़ ने स्वर्ण पदक अर्जित किया। जबकि समीर हुसैन ने रजत और एस.बी. विक्रम ने कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग के टेªप जूनियर इवेन्ट में अकादमी की खिलाड़ी मुस्कान कहार ने स्वर्ण पदक जीता। इसी तरह पुरूष वर्ग के डबल टेªप इवेन्ट में शारिक बुखारी ने स्वर्ण, जाहिद अली ने रजत और श्रेयांश पाण्डे ने कांस्य पदक अर्जित किया।
मैडल सेरेमनी
मध्य प्रदेश राज्य शाॅटगन शूटिंग चैम्पियनशिप के समापन कार्यक्रम में आज पदक विजेता खिलाड़ियों को मैडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। खेल और युवा कल्याण संचालनालय के संयुक्त संचालक डाॅं. विनोद प्रधान, उप संचालक श्री पी.एस. बुन्देला, उप संचालक (वित्त) श्री प्रदीप ऊँकार, जिला खेल अधिकारी श्री विकास खराडकर, मध्य प्रदेश स्टेट रायफल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेट्री श्री राकेश गुप्ता तथा शूटिंग अकादमी के तकनीकी सलाहकार एवं मुख्य प्रशिक्षक श्री मनशेर सिंह द्वारा खिलाड़ियों को पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शूटिंग खिलाड़ी हर्षित तिवारी ने किया तथा अंत में श्री राकेश गुप्ता ने म.प्र. स्टेट रायफल एसोसिएशन की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शाॅटगन शूटिंग के प्रशिक्षक श्री हेमराज राणा और सहायक प्रशिक्षक श्री इन्द्रजीत सिकदार भी मौजूद थे।