भोपाल। स्पोट्र्स क्लब भोपाल एवं डायनामिक क्रिकेट अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में तृतीय मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 15 मार्च 2017 तक ओल्ड कैंपियन खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। स्पोट्र्स क्लब ऑफ भोपाल के आयोजन सचिव योगेन्द्र व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता लीग आधार पर खेली जाएगी। प्रतियोगिता में सिर्फ 10/16 टीमों को प्रवेश मिलेगा। प्रतियोगिता में 1 जनवरी 1982 या उससे पहले जन्म लिए खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे। जिसमें उम्र का आधार-आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या पेन कार्ड मान्य रहेगा।
प्रतियोगिात में गत वर्ष की विजेता रेलवे मास्टर्स, उप विजेता हकीम एफआरसीसी भोपाल के अलावा सीनियर्स क्लब, बार एसोसिएशन, एसबीआई, बीएसएनएल, कीनियन क्लब, अंकुर पैरेंट्स क्लब आदि के भाग लेने की आशा है। प्रतियोगिता में कई पूर्व राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी अपना जौहर दिखाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अमिताभ वर्मा 982648&820 और अजय भगत 8718806&76 से संपर्क कर सकते हैं। प्रतियोगिता में बेस्ट बॉलर, बेट्समेन, विकेट कीपर, ऑल राउंडर और मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरिज के अलावा कई आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए हैं।