भोपाल। कैम्पियन स्कूल अरेरा कॉलोनी भोपाल के तीन स्केटस दिव्यांश लगलवार ,रिशिता चावडा और ऋषिका शिंदे दिल्ली में 30 अप्रैल से 5 मई तक होने वाली 68वीं राष्ट्रीय शालेय स्केटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।तीनों खिलाड़ी 29 अप्रैल को भोपाल से दिल्ली रवाना होंगे। तीनों खिलाड़ी स्कूल के कोच संजय मिश्रा से प्रशिक्षण लेते हैं। खिलाड़ियों को केपियन स्कूल के प्रचार फादर डा आथानस लकड़ा, फादर आलोक कुजूर , hod स्पोर्ट्स जोन्सी कोशी ने बधाई दी है।