25.8 C
New Delhi
Monday, March 10, 2025

आखिरी ओवर में रोमांचक जीत इंडिया मास्टर्स सेमीफाइनल में, वेस्टइंडीज मास्टर्स को 7 रन से हराया

रायपुर: अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स लीग (आईएमएल) 2025 के रोमांचक मुकाबले में इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 7 रन से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में स्टुअर्ट बिन्नी की घातक गेंदबाजी और इरफान पठान के दबाव भरे आखिरी ओवर ने भारत को जीत दिलाई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया मास्टर्स ने 3 विकेट पर 253 रन बनाए। टीम की ओर से अंबाती रायडू (63), सौरभ तिवारी (60), युवराज सिंह (नाबाद 49) और गुरकीरत सिंह मान (46) ने अहम पारियां खेलीं। जवाब में वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम ड्वेन स्मिथ (79), विलियम पर्किन्स (52) और लेंडल सिमंस (38) की शानदार पारियों के बावजूद 6 विकेट पर 246 रन ही बना सकी।

ब्रायन लारा के टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया मास्टर्स को रायडू और तिवारी की नई सलामी जोड़ी ने आक्रामक शुरुआत दी। दोनों ने पावरप्ले में 51 रन जोड़े और शुरुआती हरी पिच पर गेंद की मूवमेंट को बेअसर कर दिया। रायडू ने खासतौर पर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर हमला बोला, एशले नर्स और सुलेमान बेन की स्पिन जोड़ी की जमकर धुनाई की। उन्होंने 30 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जिसमें दो गगनचुंबी छक्के भी शामिल थे।

94 रनों की ओपनिंग साझेदारी को बेन ने तोड़ा, जब रायडू 35 गेंदों में 63 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तिवारी ने गुरकीरत सिंह के साथ मिलकर 79 रन की साझेदारी निभाई। गुरकीरत ने 46 रन बनाए, जबकि तिवारी 60 रन बनाकर जेरोम टेलर का शिकार बने। कप्तान युवराज सिंह ने पारी के अंत में तेजी से रन बनाए और 20 गेंदों में नाबाद 49 रन की पारी खेली। यूसुफ पठान (नाबाद 14) के साथ उनकी चौथे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी ने स्कोर को 253 तक पहुंचाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज मास्टर्स की शुरुआत धमाकेदार रही। ड्वेन स्मिथ और विलियम पर्किन्स ने भारतीय गेंदबाजों पर आक्रामक प्रहार किए। दोनों ने 121 रन की ओपनिंग साझेदारी निभाई। स्मिथ ने सिर्फ 22 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और इरफान पठान के ओवर में 20 रन बटोरे। पर्किन्स ने भी 23 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। लेकिन पवन नेगी ने अपनी ही गेंद पर शानदार कैच लेकर पर्किन्स को आउट किया और भारत को पहली सफलता दिलाई।

इसके बाद लेंडल सिमंस ने राहुल शर्मा के एक ही ओवर में पांच छक्के और एक चौका जड़ते हुए 34 रन बटोरे। हालांकि, नेगी ने सिमंस को 38 रन पर आउट करके मेहमान टीम को बड़ा झटका दिया।

इसके बाद स्टुअर्ट बिन्नी ने ड्वेन स्मिथ को अपनी नकल बॉल से आउट कर वेस्टइंडीज की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया। बिन्नी ने फिर जोनाथन कार्टर (11) और किर्क एडवर्ड्स (4) को भी पवेलियन भेजकर भारत को मजबूती दी। अंतिम ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 24 रन की जरूरत थी। पठान ने अनुभवी गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स को 246/6 तक ही सीमित कर दिया। ब्रायन लारा ने आखिरी ओवर में चौका जरूर लगाया, लेकिन जीत नहीं दिला सके।

संक्षिप्त स्कोर

इंडिया मास्टर्स: 253/3 (अंबाती रायडू 63, सौरभ तिवारी 60, युवराज सिंह नाबाद 49, गुरकीरत सिंह मान 46)

वेस्टइंडीज मास्टर्स: 246/6 (ड्वेन स्मिथ 79, विलियम पर्किन्स 52, लेंडल सिमंस 38; स्टुअर्ट बिन्नी 3/13, पवन नेगी 2/27)

परिणाम: इंडिया मास्टर्स 7 रन से जीता ।

(दीपक शर्मा – विशेष संवाददाता)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles