15.1 C
New Delhi
Friday, November 22, 2024

प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों को मिला हाॅलिस्टिक फिटनेस एक्सपर्ट सुश्री वेस्ना जैकब का मार्गदर्शन

भोपाल। अंतर्राष्ट्रीय सेलेब्रिटी टेªनर सुश्री वेस्ना जैकब आज भोपाल पहुंची जहां उन्होंने टी.टी. नगर स्टेडियम में खेल प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों को लाइव एक्सेस फंक्शन का विस्तार से प्रशिक्षण दिया। गौरतलब है कि टी.टी. नगर स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए आधुनिक उपकरण (लाइव एक्सेस फंक्शनल) स्थापित किए गए हैं। इन नवीन उपकरणों का भी आज डिमाॅस्टेªशन किया गया। सुश्री वेस्ना जैकब दो दिवसीय टेªनिंग के उदृदेश्य से राजधानी आई हैं। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान आज प्रातः 10 से 12 और दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक आयोजित सत्र में खिलाड़ियों को चोट लगने से बचाव के गुर सिखाते हुए खेल उपकरणों के माध्यम से टेªनिंग दी। यहां यह भी उल्लेखनीय हैं कि खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया की पहल पर खिलाड़ियों को आधुनिक उपकरणों पर उच्च गुणवत्ता की टेªनिंग दी जा रही है। इसी का परिणाम है कि प्रदेश के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं।
आज भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। दो दिवसीय कार्यशाला के अंतर्गत बुधवार 12 अप्रैल, 2017 को भी सुश्री वेस्ना जैकब द्वारा प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों को टेªनिंग दी जाएगी। सुश्री जैकब सुबह 10 से 12 एवं दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक खेल विशेष के अंतर्गत पाॅवर प्लेट बायबे्रशन टेक्नालाॅजी का व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान करेंगी।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles