10.1 C
New Delhi
Wednesday, January 15, 2025

मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइजी की दो टीमों ने दुनिया के दो कोनों में हासिल की जीत, पूरन और हेंड्रिक्स ने बल्ले से मचाया धमाल

नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइजी के लिए सोमवार, 13 जनवरी का दिन खास रहा। फ्रैंचाइजी की दो टीमों ने दुनिया के दो कोनों में जीत हासिल की। एमआई केपटाउन ने एसए20 में जीत हासिल की वहीं एमआई एमिरेट्स ने आईएलटी20 में जीत मिली। क्रिकेट लीग्स में दुनिया की सबसे बड़ी फ्रैंचाइजी में शामिल मुंबई इंडियंस अपने विस्फोटक बल्लेबाजों के प्रदर्शन से जरूर खुश होगी।

आईएल टी20 में एमआई एमिरेट्स का सामना दुबई कैपिटल्स से था। एमिरेट्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 20 ओवर में 187 रन बनाए। इस पारी में टीम के लिए टॉम बैटन ने 74 रन बनाए। इस पारी में नौ चौके और दो छ्क्के लगाए। वहीं कप्तान निकलोस पूरन ने 59 रन की पारी खेली। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 161 रन बनाए। टीम के लिए शे होप ने शतकीय पारी खेली लेकिन उनकी पारी पर पानी फिर गया क्योंकि टीम को हार मिली।

एमिरेट्स इस जीत के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। उसने अब तक दो मैच खेले हैं जिसमें से उसे एक में जीत और एक में हार मिली है। फिलहाल डेजर्ट वाइपर्स पहले स्थान पर है। वहीं केप टाउन में एमआई केपटाउन का सामना पार्ल रॉयल्स से हुआ। यहां भी एमआई केपटाउन पहले बल्लेबाजी करने उतरी। उन्होंने 20 ओवर में 172 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन रीजा हेंडरिक्स ने बनाए। उन्होंने 37 गेंदों में 59 की पारी खेली। इस पारी में 8 चौके और एक छक्का लगाया। नहीं रासी वैन डर डुसैं ने 33 गेंदों में 43 रन की पारी खेली।

जवाब में पार्ल रॉयल्स की टीम केवल 139 रन ही बना पाई। उनकी ओर से कोई भी खिलाड़ी 34 से ज्यादा रन बना पाया। 34 रन की पारी मुजीब उर रहमान के बल्ले से निकली। केपटाउन की ओर से जॉर्ज लिंडे ने तीन, राशिद खान और कगिसो रबाडा ने 2-2 विकेट लिए। मुंबई इंडियंस केप टाउन की टीम अब अंकतालिका के टॉप पर है। उन्होंने तीन मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने दो में जीत हासिल की है। वहीं एक में उसे हार मिली है। उसके कुल मिलाकर नौ अंक हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles