22.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

UAE vs NZ: यूएई ने क्रिकेट में इतिहास रचते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाया अनोखा रिकॉर्ड

दुबई। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की क्रिकेट टीम ने शनिवार (19 अगस्त) को इतिहास रच दिया। उन्होंने पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड को हराने में सफलता हासिल की। यूएई ने तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में कीवी टीम को सात विकेट से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच अंतरराष्ट्रीय टी20 के इतिहास में यह दूसरा मुकाबला था। इससे पहले इसी सीरीज के शुरुआती मैच में न्यूजीलैंड ने 19 रन से जीत हासिल की थी। वहीं, अब तक 1996 में एक वनडे में दोनों का आमना-सामना हुआ था, जिसे न्यूजीलैंड ने जीता था।

यह पहला अवसर है जब न्यूजीलैंड को किसी एसोसिएट टीम के खिलाफ हार मिली है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक रिकॉर्ड बना। अब आईसीसी के सभी 12 पूर्णकालिक सदस्य एसोसिएट टीमों से हार चुके हैं। न्यूजीलैंड इस लिस्ट में शामिल होने से बचा हुआ था, लेकिन यूएई के खिलाफ हार से उसका नाम लिस्ट में दर्ज हो गया। टी20 में यूएई की यह जीत लंबे समय तक याद रखी जाएगी। आईसीसी टी20 रैंकिंग में न्यूजीलैंड की टीम तीसरे पायदान पर है और यूएई 16वें स्थान पर काबिज है।

दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। मेहमान टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 142 रन बनाए। उसके लिए मार्क चैपमैन ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए। उन्होंने 46 गेंद की पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए। जेम्स नीशम और चैड बोवेस ने 21-21 रन बनाए। यूएई के लिए अयान खान ने सबसे ज्यादा तीन और जवादुल्लाह ने दो विकेट लिए। अली नासीर, मोहम्मद फराजुद्दीन और जहूर खान को एक-एक सफलता मिली।

न्यूजीलैंड से मिले 143 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज आर्यंश शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए कप्तान मोहम्मद वसीम ने वृत्या अरविंद के साथ मिलकर 40 रन जोड़े। अरविंद 21 गेंदों पर 25 रन बनाने के बाद जेमिसन का शिकार बने। हालांकि, कप्तान वसीम ने एक छोर संभाला रखा और उनको आसिफ खान के रूप में बढ़िया जोड़ीदार मिला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े। कप्तान वसीम महज 29 गेंदों पर 55 रन कूटने के बाद सैंटनर का शिकार बने।हलांकि, आसिफ ने एक छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और महज 29 गेंदों पर 165 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए नाबाद 48 रन कूटे। वहीं, बेसिल हमीद 12 रन बनाकर नाबाद रहे। यूएई ने 143 रन के लक्ष्य को महज 15.4 ओवर में हासिल कर लिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles