भोपाल। एसपीजी के चैयरमैन एएस सिंहदेव ने पार्षद संजय वर्मा की अध्यक्षता में अयोध्या बाय पास रोड स्थित उडान क्रिकेट अकादमी के समर कैम्प का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अकादमी के अध्यक्ष एनके गोयल, श्री अताउल्ला खान, चीफ कोच मोहसिन हसन सिद्धिकी, सूरज बागजेई सहित बडी संख्या में अकादमी के प्रशिक्षु व पालकगण उपस्थित थे। श्री सिंहदेव ने उडान क्रिकेट अकादमी की भूरि-भूरि प्रसंशा करते हुए कहा कि अकादमी के खिलाडियों ने धीरे-धारे भोपाल में अपने प्रदर्शन से अपनी पहचान बनाना प्रारंभ कर दी है। अकादमी के लिए दिनोदिन सुविधाएॅ बढाने के लिए उन्होंने अकादमी के अध्यक्ष एनके गोयल की तारीफ करते हुए कहा कि श्री गोयल के द्वारा किये जा रहे काम भोपाल के खेल इतिहास में मील का पत्थर साबित होगे। उन्होंने खिलाडियों से कहा कि आप अपने कोच की बातों को अहमियत दे तथा उनसे अपने खेल के बारे में खुलकर बातें करे। पार्षद श्री संजय वर्मा ने खिलाडियों से आव्हान किया कि खेल के माध्यम से अच्छे नागरिक बनकर आप देश के लिए अपना योगदान दे सकते है। खेल के माध्यम से आप अपने सपने को साकार करने के लिए जी तोड मेहनत करें। पूर्व में अतिथियों का स्वागत कोच मोहसिन हसन सिद्धिकी, राहुल पिल्लई, सूरज बागजेई इत्यादि ने किया। अकादमी में प्रतिदिन 150 से अधिक खिलाडी प्रशिक्षण प्राप्त करने आते है।