भोपाल | मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी के प्रभात सिंह और अरबाजउद्दीन का चयन अंडर-16 मध्यप्रदेश टीम में विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए किया गया है। अकादमी के सचिव डॉ. सुशील सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रभात सिंह विकेट कीपर बल्लेबाज़ हैं जबकि अरबाज़उद्दीन बल्लेबाज़ हैं। प्रभात नर्मदापुरम और अरबाज़उद्दीन भोपाल टीम की ओर से खेलते रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों के मध्यप्रदेश टीम में चयनित होने पर अकादमी के कोच सुमित तनेजा, केडी गुप्ता, सनी भटनागर ने प्रसन्नता व्यक्त की है।