33.4 C
New Delhi
Friday, April 18, 2025

स्मृति मंधाना की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड को 59 रन से हराया, राधा यादव ने बिखेरा जलवा

भोपाल: भारत ने गुरुवार 24 अक्टूबर 2024 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर पहले महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को 59 रन से हरा दिया। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे इंटरनेशनल मैच की सीरीज होनी है। सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 27 और 29 अक्टूबर 2024 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर ही खेला जाएगा।

स्मृति मंधाना की अगुआई में भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स, विकेटकीपर यास्तिका भाटिया, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, तेजल हसबनिस, राधा यादव और सायमा ठाकोर ने शानदार प्रदर्शन किया। बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव (3/35) ने गेंदबाजी में भारत का नेतृत्व किया। पदार्पण कर रही तेज गेंदबाज साइमा ठाकोर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की दूसरी ही गेंद पर सूजी बेट्स (1) को आउट कर पहला झटका दिया।

साइमा ठाकोर ने 7 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिये। हालांकि, यह केवल शुरुआत थी क्योंकि 79 रन के स्कोर तक न्यूजीलैंड 3 विकेट गंवा चुकी थी। दीप्ति शर्मा ने बैटिंग के बाद गेंदबाजी में भी जलवा बिखेरा। उन्होंने 35 रन देकर एक विकेट लिया। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं। अरुंधति रेड्डी भी 21 रन देकर एक विकेट लेने में सफल रहीं।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने भारत को नियमित अंतराल पर झटके दिए। न्यूजीलैंड की केर बहनों एमेलिया और जेस ने मिलकर सात विकेट चटकाए। इससे भारतीय टीम 44.3 ओवर में 227 रन पर सिमट गई। लेग स्पिनर एमेलिया ने 42 रन देकर 4 जबकि तेज गेंदबाज जेस ने 49 रन देकर 3 विकेट चटकाए। ऑफ स्पिनर ईडन कार्सन ने भी 42 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

भारत की शुरुआत खराब रही। कप्तान स्मृति मंधाना तीसरे ओवर में ही पवेलियन लौट गईं। उन्होंने जेस की गेंद पर जॉर्जिया प्लिमर को आसान कैच थमाया। भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और कभी बड़ा स्कोर बनाने की स्थिति में नहीं दिखा। भारतीय बैटर्स अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नकाम रहीं। दीप्ति शर्मा (41 रन), पदार्पण कर रही तेजल हसबनिस (42 रन), शेफाली वर्मा (33 रन), यास्तिका भाटिया (37 रन) और जेमिमा रोड्रिग्स (35 रन) ने अच्छी शुरुआत के बाद विकेट गंवाए।

तेजल काफी निराश होंगी क्योंकि एमेलिया का शिकार बनने से पहले वह काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहीं थी। दाएं हाथ की इस बैटर ने एमेलिया की गेंद पर आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलने का फैसला किया लेकिन चूक गईं और विकेटकीपर इसाबेला गेज ने उन्हें स्टम्प कर दिया। भारत की ओर से एकमात्र मजबूत साझेदारी जेमिमा और तेजल के बीच रही। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 61 रन जोड़े।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles