18.1 C
New Delhi
Thursday, December 5, 2024

US OPEN: बेथानी-सफारोवा बनी वुमेन्स डबल्स में चैम्पियन

न्यूयॉर्क। अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स और चेक गणराज्य की लुसी सफारोवा की जोड़ी ने साल के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन में वुमेन्स डबल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। अमेरिकी-चेक खिलाड़ी ने फ्रांस की शीर्ष वरीय जोड़ी कैरोलीन गार्सिया और क्रिस्टीना म्लादेनोविच को तीन सेटों के कड़े संघर्ष में 2-6 7-6 6-4 से हराकर खिताब जीता। फ्रेंच जोड़ी ने पहला सेट जीतने के बाद दूसरे सेट में भी अच्छी शुरूआत की थी लेकिन बेथानी-लुसी ने उनकी सर्विस ब्रेक कर सेट टाईब्रेक में पहुंचा दिया और 7-5 से जीत दर्ज कर ली।
बेथानी और सफारोवा की इस जीत के साथ ही वह करियर युगल स्लेम पूरा करने के भी करीब पहुंच गयी हैं। दोनों खिलाड़ी एक साथ गत वर्ष ऑस्ट्रेलियन और फ्रेंच ओपन में भी खिताब जीत चुकी हैं। उनके लिए विंबलडन ही एकमात्र खिताब अब शेष बचा है। अमेरिकी खिलाड़ी फाइनल मैच के दौरान 15 वर्ष पहले 2००1 में 11 सितंबर को‘ट्विन टावर’पर हुये आतंकवादी हमले की बरसी पर मारे गये लोगों की याद में अपनी कलाई पर बैंड पहनकर उतरीं थीं। उन्होंने कहा, “मुझे यह कामयाबी 9/11 हमले की बरसी के मौके पर मिली है। मेरे लिये यह बड़ी कामयाबी है और मैं बहुत ही भावुक महसूस कर रही हूं।”

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles