नई दिल्ली: टी20 विश्व कप के 11वें मैच में पाकिस्तान का सामना मेजबान अमेरिका से है। ग्रुप-ए का यह मुकाबला डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जा रहा है। अमेरिका की टीम एक मैच जीत चुकी है। वहीं, पाकिस्तान का यह इस टूर्नामेंट में पहला मैच है। टीम जीत के साथ आगाज करना चाहेगी। हालांकि, अमेरिका की चुनौती आसान नहीं रहने वाली है।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार ओवर में दो विकेट गंवाकर 22 रन बना लिए हैं। फिलहाल कप्तान बाबर आजम दो रन और फखर जमां आठ रन बनाकर क्रीज पर हैं। मोहम्मद रिजवान नौ रन बनाकर सौरभ नेत्रवालकर का और उस्मान खान तीन रन बनाकर केंजिगे का शिकार बने।
टीम की कप्तानी शाहीन आफरीदी से छीनकर एक बार फिर बाबर आजम को सौंपी गई है। शाहीन को उपकप्तान बनाया गया था, लेकिन उन्होंने यह जिम्मेदारी लेने से इंकार कर दिया। टीम में मोहम्मद आमिर जैसे दिग्गज बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और बाएं हाथ के स्पिनर इमाद वसीम की वापसी हो रही है। हालांकि इमाद चोटिल हो गए हैं और अमेरिका के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
आज टी20 विश्व कप के 11वें मैच में पाकिस्तान का सामना मेजबान अमेरिका से है। ग्रुप-ए का यह मुकाबला डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जा रहा है। अमेरिका की टीम एक मैच जीत चुकी है। वहीं, पाकिस्तान का यह इस टूर्नामेंट में पहला मैच है। टीम जीत के साथ आगाज करना चाहेगी। हालांकि, अमेरिका की चुनौती आसान नहीं रहने वाली है।