भोपाल: वैभव चांदेकर T20 नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में आज मास्टर 11 ने एमपीईबी को 15 रनों से एवं रायसेन पुलिस ने राइजिंग स्टार को 8 विकेट से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। रायसेन पुलिस की ओर से मनोज बडोला ने चार विकेट झटके।उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
पुलिस मैदान नेहरू नगर में खेली जा रही प्रतियोगिता में आज का पहला मैच मास्टर 11 और एमपीईबी के बीच खेला गया। मास्टर 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों के मैच मे 15.3 ओवर खेलकर 110 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मास्टर 11 के प्रदीप भार्गव ने 31 एवं विजय ने 19 रनों की पारी खेली। एमपीईबी की ओर से धर्मेन्द्र ने 3 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने एमपीईबी की टीम ने 16 ओवरों मे 9 विकेट खोकर 95 रन ही बना पाई। एमपीईबी की टीम से नावेद ने 33 रनों की पारी खेली,वही मास्टर 11 की ओर से प्रज्ञा और विपिन ने दो दो विकेट झटके। मैच में दोहरे प्रदर्शन के लिए प्राज्ञानंद को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।
दूसरा मैच रायसेन पुलिस और राईजिंग स्टार के बीच खेला गया जिसमें रायसेन पुलिस ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया। राईजिंग स्टार की टीम 15 ओवरों मे 77 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। शशांक शुक्ला ने 24 रनों की पारी खेली।रायसेन पुलिस की तरफ से मनोज बडोला ने शानदार बॉलिंग करते हुए 4 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायसेन पुलिस की टीम 12 ओवर में 2 विकेट खोकर जीत हासिल की। रायसेन पुलिस की तरफ से नरेन्द्र ने सर्वाधिक 36 रन और हेमन्त ने 21 रनों की पारी खोली। मनोज बडोला को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।एसपी विकास सेहवाल ने दोनों खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच प्रदान किया।