नई दिल्ली: एशियाई चैंपियन और कई आईएसएसएफ पदक विजेता वरुण तोमर ने 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता (एनएससीसी) के पिस्टल इवेंट्स में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल की सीनियर और जूनियर दोनों श्रेणियों में खिताब जीतकर डबल हासिल किया। यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय राजधानी के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित की जा रही है।
21 वर्षीय सेना के निशानेबाज़, जो पिछले साल पेरिस ओलंपिक की टीम में जगह बनाने से चूक गए थे, सीनियर फाइनल में धीमी शुरुआत के बावजूद अपने साथी खिलाड़ी प्रद्युम्न सिंह को 0.8 अंकों के अंतर से हराकर अपना पहला राष्ट्रीय खिताब जीता। राजस्थान के आकाश भारद्वाज ने कांस्य पदक जीता।
इसके बाद वरुण ने जूनियर फाइनल में भी धीमी शुरुआत की, लेकिन तेजी से बढ़त बनाते हुए उत्तर प्रदेश के निखिल सरोहा (जो एक मजबूत शुरुआत से अंत तक बढ़त बनाए हुए थे) को हराया। 21वें शॉट के बाद निखिल ने 8.5 अंक का स्कोर किया, जिससे वरुण को डबल खिताब जीतने का मौका मिल गया। वरुण ने सीनियर फाइनल में 238 का स्कोर किया, जबकि जूनियर फाइनल में उन्होंने अधिक आत्मविश्वास के साथ 246.2 का स्कोर कर खिताब अपने नाम किया। प्रद्युम्न ने भी दिन का अंत एक और पदक के साथ किया, जूनियर पुरुषों की एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता।
युवाओं की श्रेणी के फाइनल में उत्तर प्रदेश का दबदबा रहा, जहां चिराग शर्मा ने 14 वर्षीय देव प्रताप को 24 शॉट्स के बाद 1.3 अंकों के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक जीता। चिराग ने 241.8 का स्कोर किया, जबकि राजस्थान के मयंक चौधरी ने कांस्य पदक जीता। पिस्टल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र पदक तालिका में क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। इन राज्यों ने अब तक 23, 22 और 13 स्वर्ण पदक जीते हैं।