17.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

पाकिस्तान के दिग्गज अंपायर अलीम डाल ने अंपायरिंग से संन्यास की कर दी घोषणा

नई दिल्ली: पाकिस्तान के दिग्गज अंपायर अलीम डाल ने अंपायरिंग से संन्यास की घोषणा कर दी है. आईसीसी के पूर्व एलीट अंपायर और तीन बार ‘वर्ल्ड क्रिकेट अंपायर ऑफ द ईयर’ रह चुके इस धुरंधर ने पाकिस्तान के घरेलू सीजन के बाद 2025 में संन्यास लेने का ऐलान किया है. हाल ही में उन्होंने अपने जीवन का एक दर्द भरा किस्सा शेयर किया था. 2003 विश्व कप के दौरान उनकी 7 महीने की बेटी को उन्होंने खो दिया था लेकिन अंपायरिंग पर असर ना हो इसलिए बीवी ने ये बात छुपाई थी. वह 2003 से 2023 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अंपायरों के एलीट पैनल में शामिल थे.

वह अभी पाकिस्तान के एलीट पैनल में हैं और आईसीसी अंतरराष्ट्रीय पैनल में पाकिस्तान के चार अंपायरों में शामिल हैं. डार ने शुक्रवार को कहा, ‘‘हर शानदार सफर का आखिर में अंत होता है और अब समय आ गया है कि मैं पूरी तरह से अपने सामाजिक और परोपकार का काम पर ध्यान लगाऊं.’’ डार ने 1986-98 तक 17 प्रथम श्रेणी मैच और 18 लिस्ट ए मैच खेलने के बाद 1999 में पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट कायदे आजम ट्रॉफी में फर्स्ट क्लास अंपायरिंग में डेब्यू किया था. वह 145 टेस्ट, 231 वनडे और 72 टी20 और पांच टी20 विश्व कप में अंपायरिंग कर चुके हैं.

बीवी ने छुपाई बेटी के मौत की खबर

हाल ही में 56 साल के अलीम डार ने एक पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पर बताया अपने जीवन का सबसे तकलीफ देने वाला किस्सा शेयर किया था. उन्होंने बताया कि साल 2003 विश्व कप में जब वह अंपायरिंग कर रहे थे. 7 महीने की बेटी को खो दिया था. उनकी पत्नी और परिवार के लोगों ने नवजात के मौत की खबर उन तक नहीं पहुंचने दी थी.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘आईसीसी पैनल अंपायर के रूप में यह मेरे करियर की शुरुआत थी. विश्व कप का यह मेरे करियर के लिहाज से काफी ज्यादा अहम था. मेरे घर वालों को इस बात का अंदाजा था कि अपनी बेटी के मौत की खबर मिलने के बाद टूर्नामेंट छोड़कर मैं तुरंत घर लौट आऊंगा.इसी वजह से इस बात को मुझसे छुपाया’’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles