नई दिल्ली: विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन के राउंड 5 के मुकाबले में कर्नाटक का सामना हैदराबाद के साथ हुआ। इस मैच में कर्नाटक की टीम ने अच्छा स्कोर बनाया, लेकिन इसके बावजूद इस टीम को हैदराबाद के हाथों 3 विकेट से हार मिली। इस मुकाबले में हैदराबाद की तरफ से शतकीय पारी खेलने वाले एलगानी वरुण गौड को प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। इस मैच में कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने हैदराबाद के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली, लेकिन उनकी टीम को फिर भी हार मिली। हैदराबाद के खिलाफ कर्नाटक ने इस मैच में टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। इसके बाद कर्नाटक ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 320 रन बनाए, लेकिन हैदराबाद की टीम ने 49.4 ओवर में 7 विकेट पर 322 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की।
मयंक अग्रवाल ने खेली शतकीय पारी
इस मैच में कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने शानदार शतकीय पारी खेली जो इन दिनों कमाल की फॉर्म में हैं। ये इस टूर्नामेंट में उनका लगातार तीसरा शतक रहा। हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 2 छक्के और 15 चौकों की मदद से 112 गेंदों पर 124 रन की पारी खेली। इससे पहले उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ नाबाद 100 रन जबकि पंजाब के खिलाफ नाबाद 139 रन की पारी खेली थी। पहली पारी में हैदराबाद के खिलाफ मयंक अग्रवाल की शतकीय पारी के अलावा कर्नाटक के लिए स्मरण रविचंद्रन ने 75 गेंदों पर 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से 83 रन की बेहतरीन पारी खेली। इन दोनों के अलावा अन्य किसी बल्लेबाज ने कुछ खास नहीं किया। हैदराबाद की तरफ से कर्नाटक के खिलाफ वी मिलिंद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
तिलक वर्मा ने बनाए 99 रन, वरुण ने खेली शतकीय पारी
हैदराबाद के जीत के लिए 321 रन का टारगेट मिला था जो आसान नहीं था, लेकिन इस टीम के कप्तान तिलक वर्मा ने बेहतरीन पारी खेली और वो एक रन से शतक लगाने से चूक गए। तिलक वर्मा ने एक छक्का और 7 चौकों की मदद से 99 रन बनाए जबकि वरुण गौड ने 82 गेंदों पर 5 छक्के और 7 चौकों की मदद से नाबाद 109 रन की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिला दी। कर्नाटक के लिए निकिन जोश और प्रवीण दुबे ने 2-2 विकेट लिए।