भोपाल। नईदिल्ली के एयरफोर्स काम्प्लेक्स ग्राउंड में आज विजय हज़ारे ट्रॉफी एक दिवसीय लिमिटेड क्रिकेट टूर्नामेंट में आंध्रप्रदेश ने मध्यप्रदेश को 7 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। जीत के लिए अहम भूमिका निभाई रिस्की भुई नाबाद 56 और सुमंत नाबाद 46 रन ने।
टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम के गेंदबाजों के सामने महज 41.4 ओवर में 155 रन ही बनाये। उसकी तरफ से सर्वाधिक 70 रन आनंद सिंह ने बनाये। जबकि अन्य बल्लेबाज आंध्र प्रदेश के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आये। आँध्रप्रदेश की ओर से शोएब खान ने सटीक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट व विहारी ने 3 विकेट लेकर अपनी टीम की जीत के लिए निर्णायक रोल प्ले किया।
मध्यप्रदेश के 155 रन के जबाब में उतरी आंध्र की टीम ने लक्ष्य को 3 विकेट के नुकसान पर 34.5 ओवर में 156 रन बनाकर पा लिया। जीत के लिए अनुभवी बल्लेबाज रिस्की भुई ने नाबाद 56 और सुमंत ने नाबाद 46 रन बनाये। मध्यप्रदेश की ओर से गेंदबाजी करते हुए कार्तिकेय सिंह ने आंध्र के तीनों खिलाडियों को आउट किया।