नई दिल्ली: भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। ऐसे में उन्हें ज्यादातर खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दे रहे हैं। कोहली भी घरेलू क्रिकेट में वापसी करते दिखत सकते है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्हें दिल्ली की टीम में जगह भी मिली है। इस बीच संजय मांजरेकर ने कोहली को अलग सलाह दी है। वह चाहते हैं कि यह खिलाड़ी इंग्लैंड में भी घरेलू क्रिकेट खले। पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने खराब लय में चल रहे विराट कोहली से इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट श्रृंखला से पहले फॉर्म हासिल करने के लिए इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में खेलने का सुझाव दिया।
भारत और इंग्लैंड जून-जुलाई में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेंगे और कोहली हाल में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अपने खेल में सुधार करने के लिए बेताब होंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मांजरेकर ने भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा शुरू होने से पहले वहां की परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने के लिए लाल गेंद से अभ्यास करने की सलाह दी। मांजरेकर ने कहा, ‘‘ कोहली को लाल गेंद से काफी क्रिकेट खेलने की जरूरत है। इंग्लैंड में पहला टेस्ट जून में है जबकि काउंटी चैंपियनशिप अप्रैल में शुरू होगी। वह पुजारा की तरह काउंटी टीम में शामिल हो सकते हैं और जरूरी मैच अभ्यास हासिल कर सकते हैं।’’
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘भारत इसके बाद शुरुआती टेस्ट मैचों में उनके प्रदर्शन का आकलन कर सकता है। उनकी बल्लेबाजी में अगर सुधार दिखता है तो वह टीम के लिए खेलना जारी रख सकते हैं। हम यह नहीं चाहते है कि कोहली वहां जाकर संघर्ष करें जैसा हमने पहले भी देखा है। यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं होगा। काउंटी क्रिकेट खेलना उनके लिए बहुत समझदारी भरा कदम हो सकता है।’’
भारतीय टीम जून में इंग्लैंड का दौरा करेगी। वह अगले साल 20 जून-4 अगस्त के बीच भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इस दौरान भारत की महिला टीम भी इंग्लैंड का दौरा करेगी। महिला टीमों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। जून में पुरुष टीम का पहला टेस्ट मैच 20 जून से शुरू होगा, जिसकी मेजबानी लीड्स करेगा। दूसरा मैच बर्मिंघम, तो तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाएगा। चौथा टेस्ट मैनचेस्टर और पांचवां टेस्ट मैच लंदन (द ओवल स्टेडियम) में खेला जाएगा।