29.6 C
New Delhi
Thursday, April 3, 2025

IPL 2025 के बीच विराट कोहली का बड़ा ऐलान, बताया अगला वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं?

नई दिल्ली : विराट कोहली ने टीम इंडिया के साथ मिलकर हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता था। फाइनल में न्यूजीलैंड को मात देकर टीम इंडिया चैंपियन बनी थी। इस खिताब के जीतने के बाद अटकलें लगाई जाने लगी कि विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। हालांकि, ऐसा कुछ हुआ नहीं। दोनों ही खिलाड़ियों ने साफ कर दिया कि फिलहाल वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने का उनका कोई इरादा नहीं हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली IPL 2025 में शिरकत कर रहे हैं। इस बीच कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने अगले बड़े लक्ष्य को लेकर खुलासा किया है। हाल ही में एक इवेंट में जब कोहली से उनके करियर में अगला बड़े कदम के बारें में पूछा गया तो उन्होंने साफ कर दिया कि फिलहाल उनका वनडे फॉर्मेट को छोड़ने का कोई इरादा नहीं है। कोहली ने कहा कि अगला बड़ा कदम। उन्हें नहीं पता। शायद अगला वर्ल्ड कप जीतने की कोशिश करेंगे। कोहली के इस बयान के सामने आने के बाद माना जा सकता है कि वह 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलते नजर आ सकते हैं।

पिछले साल T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद कोहली ने रोहित शर्मा के साथ T20I क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। ऐसे में वह 2026 T20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे। कोहली के सामने अगला ICC टूर्नामेंट 2027 में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप है, जो साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा। साल 2011 में वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे विराट कोहली एकमात्र प्लेयर हैं, जो क्रिकेट में अभी भी एक्टिव हैं। साल 2011 के बाद से ही टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप जीतने का इंतजार हैं। साल 2023 में टीम इंडिया इस खिताब को जीतने से चूक गई थी, लेकिन अब विराट कोहली की कोशिश 2027 वर्ल्ड कप जीतने की होगी। कोहली 4 ICC ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं। इसमें 2011 वनडे वर्ल्ड कप के अलावा T20 वर्ल्ड कप 2024 और 2 ICC चैंपियंस ट्रॉफी (2013 और 2025) शामिल हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles