25.1 C
New Delhi
Thursday, March 13, 2025

देवांश यदुवंशी के दोहरे प्रदर्शन से वीके -18 विजयी

मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी इण्टर हाउस अंडर- 17 क्रिकेट प्रतियोगिता । 
भोपाल। स्थानीय बॉबेआली मैदान पर मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी की इण्टर हाउस अंडर -17 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का मैच एसटी-10 व वी के -18 हाउस के मध्य खेला गया ,टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एसटी -10 ने 154/10 रन 39.5 ओवरों मैं बनाए तनुज सिंह ने सर्वाधिक 38 अक्षत मीणा ने 33 व सागर नेगी ने 25 रन बनाए , वीके -18 की ओर से देवांश यदुवंशी और तनिष्का सेन ने 2-2 जबकि वंश पटेल, राहुल अब्राहम ,शिवांश चतुर्वेदी , चिराग और अक्षत सोलंकी को 1-1 सफलता प्राप्त हुई। जवाबी पारी खेलते हुए वीके -18 की टीम ने 3 विकेट खोकर मात्र 23ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया, देवांश यदुवंशी ने 97 रनों की आकर्षक पारी खेली व रजनीश बंसल ने 44 रनों की नाबाद पारी खेली , एसटी 10 की ओर से धैर्य अदलखा ने 2 व हर्ष कोकाटे ने 1 विकेट प्राप्त किया।
मैच मैं शानदार दोहरे प्रदर्शन के लिए देवाँश यदुवंशी को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया ।(2)*मयंक चतुर्वेदी इण्टर हाउस अंडर 14
अंकुर मैदान :-
स्थानीय अंकुर खेल मैदान पर मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी की इण्टर हाउस अंडर 14क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का मैच एसटी-10 व यू वी -12 हाउस के मध्य खेला गया ,यू वी -12 ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया , एसटी 10 ने 27 ओवरों में 103/10 रन बनाए अनुज सिंह ने सर्वाधिक 22 रनों का योगदान दिया उनके अलावा तन्मय पाटीदार ने 14 रनों की पारी खेली , यू वी -12 की ओर से मेघना परोलिया ने 4 और दैविक तिवारी ने 3 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए यू वी 12 ने सौरभ मेवाड़ा के आतिशी अर्धशतक 62 रनों कि मदद से मात्र 20 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया, एस टी 10 की ओर से धैर्य ने 3 व शाश्वत पाठक ने 1 विकेट प्राप्त किया।
सौरभ मेवाड़ा को शानदार बल्लेबाज़ी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया ।
आज मैन ऑफ़ द मैच खिलाड़ियों को कोच श्रीमान सुमित तनेजा व के डी गुप्ता ने पुरस्कृत किया ।
आज के मैच :-बाबेअली मैदान अंडर -17 एम एस डी -7 विरुद्ध वी के -18 प्रातः 7-30 बजे ।
(2) अंकुर मैदान :-अंडर -14 -एम एस डी -7 विरुद्ध वीके -18 प्रातः 7-30 बजे ।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles