भोपाल। राजधानी के छोटे तालाब पर मप्र की जूनियर, सब जूनियर केनो स्प्रिंट, ड्रैगन बोट और पैरा कैनो की राष्ट्रीय स्पर्धा शुरू हो गई है। इवेंट से पहले पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए देश भर से आए खिलाड़ियों ने कैंडल मार्च निकाला। पहले दिन ड्रैगन बोट की 2000 मी की रेस आयोजित हुई। मध्य प्रदेश कयाकिंग एवं कैनोइंग एसोसिएशन व भारतीय कयाकिंग एवं केनोइंग एसोसिएशन द्वारा राजधानी में 35वीं राष्ट्रीय केनो स्प्रिंट जूनियर महिला पुरुष व सब जूनियर प्रतियोगिता,13वीं राष्ट्रीय ड्रैगन और 18वीं राष्ट्रीय पैरा केनो प्रतियोगिता एक साथ आयोजित हो रही है। इसमें देशभर के 1300 से अधिक खिलाड़ी तथा 40 तकनीकी अधिकारी हिस्सा ले रहे है।