नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जमकर तारीफ की, जिन्होंने ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद बुधवार (18 दिसंबर) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अश्विन ने अपना आखिरी 106वां टेस्ट मैच एक सप्ताह पहले एडिलेड में खेला था। रोहित ने खुलासा किया कि उन्हें पिंक बॉल टेस्ट मैच में खेलने के लिए अश्विन को मनाना पड़ा था। अश्विन ने रोहित से कहा था कि अगर उनकी जरूरत नहीं है तो वो खेल को अलविदा कहना पसंद करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रोहित ने अश्विन के रिटायरमेंट को लेकर कहा, “मैंने यह बात तब सुनी जब मैं पर्थ आया था। जाहिर है मैं टेस्ट मैच के पहले तीन या चार दिनों के लिए वहां नहीं था, लेकिन तब से यह बात उनके दिमाग में थी। जाहिर है कि इसके पीछे कई चीजें हैं। मुझे पूरा यकीन है कि अश्विन जब सही स्थिति में होंगे तो इसका जवाब दे पाएंगे। वह समझते हैं कि टीम क्या सोच रही है। वह समझते है कि हम किस तरह के संयोजन के बारे में सोच रहे हैं।”
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रोहित ने कहा, “जब हम यहां आए थे तो हमें भी नहीं पता था कि कौन सा स्पिनर खेलेगा? हम बस यह आंकलन करना चाहते थे कि हमारे सामने किस तरह की परिस्थितियां होंगी। जब मैं पर्थ पहुंचा, तो हमने इस बारे में बात की। मैंने किसी तरह उन्हें पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए रुकने के लिए मना लिया।”
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, “उन्हें लगा कि अगर अभी सीरीज में मेरी जरूरत नहीं है तो मेरे लिए खेल को अलविदा कह देना ही बेहतर है। जाहिर है हम अभी तक मेलबर्न नहीं गए हैं। हमें नहीं पता कि वहां किस तरह की परिस्थितियां होंगी और किस तरह का संयोजन होगा। लेकिन अश्विन को खास तौर पर ध्यान में रखते हुए उन्हें वह सम्मान देते हुए कि अगर वह ऐसा सोचते हैं तो हमें उन्हें ऐसा सोचने देना चाहिए। हम सभी को इस समय उनकी सोच के साथ खड़ा होना चाहिए।”
सीरीज के बीच में अश्विन ने रिटायरमेंट का निर्णय क्यों लिया? मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसका जवाब देते हुए रोहित ने कहा, “कुछ निर्णय बहुत ही व्यक्तिगत होते हैं और मुझे नहीं लगता कि इस पर बहुत अधिक सवाल पूछे जाने चाहिए या उठाए जाने चाहिए। यदि किसी खिलाड़ी के पास कोई विकल्प है तो उसे वह विकल्प दिया जाना चाहिए। अश्विन जैसे खिलाड़ी इतने वर्षों से हमारे लिए खेल रहे हैं। उन्हें इस तरह के निर्णय खुद लेने की अनुमति है। हमें टीम के साथी के रूप में इसका सम्मान करना चाहिए।”
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, “वह इस बारे में बहुत आश्वस्त थे कि वह क्या करना चाहते हैं। टीम को उनकी विचार प्रक्रिया का पूरा समर्थन है। जाहिर है अब थोड़ा ब्रेक है। एक टीम के रूप में हमारे लिए फिर से संगठित होना और इस पर अपने विचारों को इकट्ठा करना अभी बहुत महत्वपूर्ण है। हमारे पास बीच में कुछ समय ,है ताकि हम इस बारे में सोच सकें कि हमें आगे कैसे बढ़ना है। अश्विन इस निर्णय के बारे में बहुत आश्वस्त थे।”
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, “हमने भी इसी तरह की बातचीत की है मैंने और गौतम गंभीर ने भी। यह महत्वपूर्ण है कि उनके जैसे खिलाड़ी को अपने दम पर निर्णय लेने की अनुमति दी जाए। उन्होंने भारतीय टीम के साथ कई शानदार पल बिताए हैं और वे हमारे लिए वास्तव में बड़े मैच विजेता रहे हैं। अगर उन्हें अभी ऐसा करना है तो ठीक है।”