नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह बिना किसी फिल्टर के दिल से बात करते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गाबा टेस्ट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उन्होंने ऐसा ही कुछ कहा जिसे सुनकर सभी हंसने लगे। रोहित ने कॉन्फ्रेंस में अश्विन के रिटायरमेंट प्लान का ऐलान करते हुए बताया कि यह गेंदबाज आने वाले समय में पत्रकार भी बन सकता है।
रोहित शर्मा से सवाल किया गया कि एक-एक करके सीनियर खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम से दूर हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐसे में उन्हें कैसा लग रहा है। रोहित ने बताया कि भले ही खिलाड़ी उनके साथ ड्रेसिंग रूम में न हो लेकिन वह सभी उनके दोस्त हैं। लंबे समय तक एक साथ खेलने के कारण वह करीब भी हैं।
अश्विन को लेकर कही बड़ी बात
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रोहित ने यहां बताया कि वह रहाणे से मिलते रहते हैं जो कि मुंबई में ही रहते हैं। पुजारा राजकोट में रहते हैं इसलिए ज्यादा मुलाकात नहीं होती लेकिन क्रिकेट की इवेंट्स पर वह जरूर मिलते हैं। जब रोहित अश्विन के बारे में बात करने गए तो उन्होंने कहा, ‘अश्विन आने वाले एक-दो साल में आप ही के साथ बैठा होगा। तो उससे तो मुलाकात होती रहेगी।’ यह सुनकर सभी पत्रकार हंसने लगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा से इसके बाद पूछा गया कि पुजारा, रहाणे और अश्विन को अलग-अलग रोल में देखा जा सकता है। रोहित ने हंसते हुए कहा, ‘अरे भाई, खाली अश्विन ने रिटायरमेंट का ऐलान किया है। तुम लोग मरवा दोगे मुझे। वह दोनों (अजिंक्य रहाणे-चेतेश्वर पुजारा) एक्टिव हैं और कभी भी आ सकते है।’