नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्लेयर मौजूद हैं और नई जनरेशन को जो खिलाड़ी टीम में आ रहे हैं उनमें भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं दिखती है। इस वक्त टीम इंडिया में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ध्रुव जुरैल जैसे युवा खिलाड़ी टीम के लिए खेल रहे हैं, लेकिन भारत का अगला सुपरस्टार कौन बन सकता है इसके बारे में मिचेल स्टार्क और स्टीव स्मिथ ने बताया। हैरानी की बात ये है कि इन दोनों दिग्गजों ने एक सुर में इस खिलाड़ी के नाम का चयन इसके लिए किया।
5 ऑस्ट्रेलियाई ने बताया भारत के अगले सुपरस्टार
पोस्ट किए गए एक वीडियो में कई शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से पूछा गया कि कौन खिलाड़ी आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट टीम का सुपरस्टार बन सकता है। स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, जोस हेजलवुड, नाथन लियोन और एलेक्स कैरी सभी ने इसके लिए यशस्वी जायसवाल का नाम लिया। इन सभी का मानना है कि यशस्वी आने वाले वक्त में भारतीय टीम के सुपरस्टार बन सकते हैं। स्मिथ ने कहा कि मुझे यकीन है कि यशस्वी जायसवाल अगली पीढ़ी के सुपरस्टार हो सकते हैं जबकि स्टार्क ने भी स्मिथ के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि मुझे लगता है कि जायसवाल शायद अगले बड़े सुपरस्टार हैं।
कैरी, हेजलवुड और लियोन ने भी इसी तरह के विचार प्रकट किए और सभी ने जायसवाल को भारत की अगली पीढ़ी का सुपरस्टार करार दिया। हेजलवुड ने कहा कि जायसवाल सभी प्रारूपों के लिए फिट क्रिकेटर दिखते हैं। उन्होंने कहा कि वो जिस तरह से हर प्रारूप में जाते ही खुद को उसके अनुकूल ढ़ाल लेते हैं वो कमाल का है। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरून ग्रीन और बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भी अपने विचार रखे, लेकिन भारत के भविष्य के सुपरस्टार के लिए इन दोनों ने शुभमन गिल का चयन किया। ग्रीन ने गिल की तकनीक की प्रशंसा की जबकि हेड ने कहा कि गिल जिस तरह के गेंद गेंदबाज हों या फिर स्पिनर उन पर हावी होते हैं वो कमाल का है।