37.5 C
New Delhi
Tuesday, April 29, 2025

फील्डिंग करने क्यों नहीं उतरे शुभमन गिल? गुजरात टाइटंस के कप्तान के नाम हो गया ये रिकॉर्ड

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में सोमवार (28 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस (GT) ने एक चौंकाने वाला कदम उठाया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले के दौरान कप्तान शुभमन गिल फील्डिंग करने नहीं उतरे। इम्पैक्ट प्लेयर नियम के तहत वह बाहर बैठे।

84 रनों की शानदार पारी खेलकर गुजरात को 209 रन बानने में अहम भूमिका निभाने के बाद गिल फील्डिंग के लिए नहीं आए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने मैच के बाद इसका कारण भी बताया। गिल ने पीठ में दिक्कत के कारण डगआउट में बैठने का फैसला किया। दिग्गज तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने गिल की जगह ली। लेग स्पिनर राशिद खान ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली।

इसके साथ ही शुभमन गिल आईपीएल इतिहास में बौतर इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट खेलने वाले पहले कप्तान बन गए। इससे पहले आईपीएल में कप्तान होते हुए रोहित शर्मा, केएल राहुल और संजू सैमसन कुछ मैचों में इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट के रूप में खेल चुके हैं। लेकिन उन मैचों में वे कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं संभाल रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुभमन गिल ने मैच के बाद फील्डिंग करने न उतरने का कारण बताते हुए कहा, “मुझे अपनी पीठ में हल्की ऐंठन महसूस हुई और हमें इसके कुछ दिन बाद ही मैच खेलना है। इसलिए फिजियो कोई जोखिम नहीं लेना चाहते थे।” राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच को 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की शतकीय पारी के लिए याद किया जाएगा। पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles