भोपाल | एसआईआरटी और एलआईएसटी कॉलेज ने आईईएस परिसर में खेली जा रही 10वीं इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में अपने-अपने लीग मुकाबले जीत लिए। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसआईआरटी ने 19.3 ओवर में 124 रन बनाए। जवाब में बंसल कॉलेज की टीम 87 रन बनाकर आउट हो गई। अवी मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरे मैच में ऑल सेंट्स कॉलेज ने 18.5 ओवर में 125 रन बनाए। जवाब में एलआईएसटी की टीम ने 19.5 ओवर में एक विकेट शेष रहते जरूरी रन बनाकर मैच जीत लिया। अनूप मिश्रा मैन ऑफ द मैच रहे। आईईएस ग्रुप के प्रोफेसर डॉ. धीरेंद्र गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।