40.2 C
New Delhi
Thursday, May 15, 2025

विजडन ने 10,000 से कम रन और 400 से कम विकेट लेने वाले खिलाड़ियों का प्लेइंग इलेवन में किया चयन

नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसे कई खिलाड़ी हुए जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान 10,000 से कम रन बनाए और 400 से कम विकेट लिए, लेकिन फिर भी उनका सफर शानदार रहा। विजडन ने ऐसे खिलाड़ियों को मिलाकर बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया जिसमें सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी जगह बनाने में सफल रहा। कमाल की बात ये है कि इस टीम में पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों को जगह दी गई।

विजडन की इस ऑल टाइम टेस्ट XI में बतौर ओपनर लेन हटन और ग्रीम स्मिथ को बतौर ओपनर चुना गया। लेन हटन ने टेस्ट में 6971 रन बनाए थे जबकि स्मिथ के नाम पर 9265 रन हैं। तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए टेस्ट में 8540 रन बनाने वाले विवियन रिचर्ड्स को रखा गया जबकि चौथे नंबर पर विराट कोहली को जगह दी गई जिन्होंने टेस्ट में 9230 रन बनाए हैं। पांचवें नंबर पर इस टीम में गैरी सोबर्स को रखा गया जिन्होंने 8032 रन बनाए थे और 232 विकेट लिए थे।

इस टीम में छठे स्थान इयान बॉथम को रखा गया जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5200 रन बनाए थे और 383 विकेट लिए थे। इस टीम में विकेटकीपर के रूप में एडम गिलक्रिस्ट को जगह दी गई जिनके नाम पर टेस्ट क्रिकेट में 5570 रन हैं। वहीं सातवें नंबर पर इमरान खान हैं जिन्होंने टेस्ट में 3807 रन बनाए और 363 विकेट लिए थे। वहीं 376 विकेट लेने वाल मैलकम मार्शल को भी टीम में जगह दी गई। इसके अलावा 373 विकेट लेने वाले वकार यूनिस भी इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे जबकि 193 विकेट लेने वाले जिम लेकर को भी इस टीम में जगह दी गई।

खिलाड़ियों की ऑल टाइम टेस्ट 11

लेन हटन, ग्रीम स्मिथ, विव रिचर्ड्स, विराट कोहली, गैरी सोबर्स, इयान बॉथम, एडम गिलक्रिस्ट, इमरान खान, मैलकम मार्शल, वकार यूनिस, जिम लेकर।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles