भोपाल: प्रथम वूमेनस T20 क्रिकेट प्रीमियर लीग में आज दो मैच खेले गए जिसमें पहला मैच नर्मदा फाल्कन और शिप्रा वाइकिंग के मध्य खेला गया। नर्मदा फॉल कंस ने टॉर्च जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। नर्मदा फाल्कन की तरफ से कप्तान निकिता ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 42 गेंद में 49 रन तथा नैनी राजपूत ने 29 रन का योगदान किया। शिप्रा वाइकिंग की तरफ से कनिष्क ने तीन विकेट तथा अंशुलिका ने दो विकेट लिए।
139 अनु का लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिप्रा वाइकिंग 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर मात्र 80 रन ही बना पाई। शिप्रा वाइकिंग की ओर से रीना यादव ने सर्वाधिक 19 और पलक एवं अंशुलिका ने 11-11 रनों का योगदान दिया। नर्मदा फाल्कन की ओर से रिया यादव, जिया जेठवा और इशिका जैन ने दो-दो विकेट लिए। निकिता सिंह को उनकी शानदार कप्तानी पारी 59 रनों के लिए रिलायंस प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।
दिन का दूसरा मुकाबला चंबल स्पार्टन तथा सिंध मेवरिक के बीच खेला गया। सिंध मेवरिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंह मावेरिक ने 20 ओवर में 9 विकेट होकर 108 रन बनाए। सिंध मेवरिक की तरफ से अंशुलिका ने सर्वाधिक 24 रन और आशना ने 18 रनों का योगदान दिया। चंबल स्पार्टन की ओर से तन्वी ने सर्वाधिक तीन तथा अनुष्का ने दो विकेट लिए।
109 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंबल स्पार्टन 16.4 ओवरों में 71 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। चंबल स्पार्टन की ओर से कप्तान प्रीति यादव ने सर्वाधिक 17 तथा आफिया खान ने 13 रनों का योगदान दिया। सिंध मेवरिक की ओर से गेंदबाजी करते हुए शशिकला ने सर्वाधिक तीन विकेट तथा इशिता ने चार ओवर में सात रन देकर दो विकेट लिए। अपनी शानदार गेंदबाजी चार ओवर में 7 रन देकर दो विकेट के लिए सिंध मेवरिक की गेंदबाज इशिता को रिलायंस प्लेयर ऑफ द मैच बीडीसीए के सचिव शांति कुमार जैन व सीनियर क्रिकेटर सादुद्दीन द्वारा प्रदान किया गया।