40.4 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

महिला क्रिकेटर एमी ने की वनडे में संगकारा के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

ऑकलैंड। न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज एमी सैटरथ्वेट ने रविवार को क्रिकेट जगत में ऐसा कारनामा कर दिया, जो मेंस क्रिकेट में भी कम ही देखने को मिलता है। सैटरथ्वेट ने रविवार को ऑकलैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले वनडे मैच में नॉटआउट 102 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। इसके साथ ही सैटरथ्वेट इंटरनेशनल महिला क्रिकेट में पहली खिलाड़ी बन गईं, जिन्होंने लगातार चार वनडे मैचों में सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा की बराबरी कर ली है।
सैटरथ्वेट की ऐतिहासिक सेंचुरी
सैटरथ्वेट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरी लगाने से पहले लिंकन में पाकिस्तान के खिलाफ हुई तीन मैचों की सीरीज में नॉटआउट 137, नॉटआउट 115 और 123 रनों की पारियां खेली थीं। सैटरथ्वेट के करियर की ये छठी सेंचुरी है। न्यूजीलैंड ने सैटरथ्वेट, कप्तान सूजी बेट्स (55) और कैटी मार्टिन (43) की बदौलत ऑस्ट्रेलिया से मिले 276 रनों के लक्ष्य को 49.1 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles